‘एनएचएम’ के ‘संविदा कर्मियों’ की मेहनत रंग ‘लाई’

‘एनएचएम’ के ‘संविदा कर्मियों’ की मेहनत रंग ‘लाई’

‘एनएचएम’ के ‘संविदा कर्मियों’ की मेहनत रंग ‘लाई’

बस्ती। मजदूर संघ से सम्बद्ध संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ बस्ती इकाई ने बताया कि आज पोर्टल पूरी तरह से सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। दोपहर 1200 बजे तक एमडी द्वारा प्रदेश के सभी जिलों से बिल मांग लिए गए हैं, और निर्देश दिए गए हैं कि आज ही सभी बिलों को अप्रूव कर सेंट्रल ट्रेजरी को भेजा जाए, जिससे संविदा कर्मचारियों के खातों में शीघ्र वेतन पहुंच सके। इस संबंध में भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि मजदूर संघ हमेशा कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहा है। संयुक्त एनएचएम संघ के साथ मिलकर कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। शीघ्र ही सभी संविदा कर्मियों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी संविदा कर्मचारी निश्चिंत रहें, भुगतान प्रक्रिया अंतिम चरण में है और शीघ्र ही उनके खाते में वेतन की राशि पहुंच जाएगी। संघ आपके साथ है। आपकी एकता ही हमारी शक्ति है।

संयुक्त एनएचएम संघ के जिलाध्यक्ष सुधाकर पाण्डेय ने कहा संघ लगातार संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर आवाज उठा रहा है। प्रबंधन स्तर पर सतत संवाद और प्रयासों का ही परिणाम है कि अब बिल प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। हमें उम्मीद है कि कर्मचारियों के खातों में बहुत जल्द वेतन पहुंच जाएगा। संयुक्त एनएचएम संघ के जिला महामंत्री जन्मेजय उपाध्याय ने कहा कि एम.डी. मैडम द्वारा सभी जिलों को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि आज ही बिलों को सेंट्रल ट्रेजरी भेजा जाए। संघ लगातार प्रत्येक जिले में इस प्रक्रिया की निगरानी कर रहा है ताकि किसी भी स्तर पर विलंब न हो। सभी साथियों से अपील है कि धैर्य बनाए रखें, सकारात्मक परिणाम शीघ्र सामने आएंगे।

संयुक्त एनएचएम संघ के मंडल संयोजक संजय पाण्डेय ने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान कराना है। जिस तेजी से विभाग कार्य कर रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि इस बार वेतन भुगतान शीघ्र होगा। संघ प्रत्येक कर्मचारी के साथ है और निरंतर संपर्क में है। संयुक्त एनएचएम संघ की जिला संयोजिका अनीता चौधरी ने कहा कि महिला कर्मियों सहित सभी संविदा कर्मचारियों ने लंबे समय से वेतन की प्रतीक्षा की है। अब विभागीय कार्रवाई सही दिशा में आगे बढ़ रही है। हमें विश्वास है कि जल्द ही सभी को उनका हक मिलेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *