एक और विधायक निकला बलात्कारी, मुकदमा दर्ज
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 16 February, 2025 14:21
- 74

एक और विधायक निकला बलात्कारी, मुकदमा दर्ज
-एक नहीं दो-दो गाड़ी पर विधायक का स्टिकर, पीएम और सीएम का फोटो का लगाकर घूमता
-नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं को फांसता, पैसा लेता और इज्जत भी लेता
-यह विधायकजी इतना पावरफुल हैं, कि दो बार बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ, और दोनों पर पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दिया
-सीओ की जांच में इसे कई अपराधों में लिप्त बताया, कटरा पानी की टंकी से इसने एक महिला का किया अपहरण, हरियाणा ले गया, और करता रहा बलात्कार
-इस पर महिलाओं को कोेठे पर बेचने तक का भी आरोप लगा, एक महिला ने खोली कथित विधायक की पोल
बस्ती। अपने आपको विधायक बताने और विधायक का स्टिकर लगाने, पीएम एवं सीएम का फोटो सहित भाजपा का झंडा लगाकर चलने और नौकरी का झांसा देेकर महिलाओं का बलात्कार करने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। इससे पहले मुबई के एक कथित विधायक विनोद पाटिल, उसकी पत्नी और भाई के खिलाफ कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर चुकी है। अब इसी तरह का एक और मामला सामने आया। इस बार भी कथित विधायक का नाम सामने आ रहा है। यह कथित विधायक एक नहीं बल्कि दो-दो गाड़ियों पर भाजपा का झंडा और स्टिकर लगाकर महिला का अपहरण और बलात्कार का मामला सामने आया। यह कथित विधायक रोब झाड़ने के लिए मोदी और योगी का स्टिकर भी गाड़ी में लगाकर घूमता। कथित विधायकों की शिकार पीड़ित महिला का अव्वल तो एफआईआर जल्दी दर्ज नहीं होता, अगर दर्ज भी हो जाता हैं, तो बलात्कार जैसे आरोपी को पुलिस फाइनल रिपोर्ट लगा देती है। अब जरा अंदाजा लगाइए कि जिस बलात्कारी को जेल में होना चाहिए, वह पुलिस की मेहरबानी से खुले आम घूमकर दूसरे के तलाश में लग जाता है। मामला उस समय और भी गंभीर हो जाता हैं, जब कोई महिला दो बार बलात्कार के मामले में कथित विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराती है, और दोनों बार पुलिस फाइनल रिपोर्ट लगा देती, पीड़ित महिला के समझ में ही नहीं आ रहा हैं, कि आखिर वह कैसे कथित विधायक को जेल भेजवाए, जब पुलिस ही साथ नहीं दे रही है। अब महिला ने तीसरी बार अपहरण, बलात्कार सहित गर्भपात कराने और कोठे पर दो लाख में बेच देने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाने की गुहार लगाई हैं, यह पीड़ित महिला तहसील दिवस सहित अधिकारियों से फरियाद कर चुकी है। पुलिस की मेहरबानी से कथित विधायक का मन इतना बढ़ गया कि वह इस बार महिला का अपहरण करके हरियाणा ले गया, और वहां पर 23 दिन तक वह और उसके दो साथी बलात्कार करते रहें, बाद में महिला को टेन से बस्ती भेजवा दिया। सीओ की जांच रिपोर्ट में इसे एक शातिर अपराधी बताया, पीड़ित महिला के अनुसार यह एक दर्जन मोबाइल का इस्तेमाल करता है। इस सारीे नंबरों का जिक्र सीओ की रिपोर्ट और महिला के बयान के अनुसार दर्ज है। इस कथित विधायक का नाम परशुराम चौधरी पुत्र शिवप्रसाद चौधरी हैं, और यह थाना दुबौलिया के ग्राम देईडीहा खुर्द के निवासी हैं। कोतवाली थाने में धारा 376,316,504,506,406 एवं 420 के तहत परशुराम चौधरी, एवं रंजीत चौधरी पुत्रगण शिव प्रसाद चौधरी, सफाई कर्मी उर्मिला पति बाबूलाल एवं सूर्या उर्फ सकलू पुत्रगण बाबूलाल निवासी सैनिया कोतवाली बस्ती में दर्ज है।
दर्ज मुकदमा के आधार पर महिला ने बताया कि उसकी अचानक परसराम से मुलाकात महिला अस्पताल में हुई, इसने अपने आपको विधायक बताते हुए कहा कि वह एक सामाजिक कार्यकर्त्ता भी है। कहा कि वह तमाल महिलाओं की सरकारी नौकरी लगा चुका है। कहा कि अगर सरकारी नौकरी चाहिए तो मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो और आठ लाख रुपया देना होगा। मोबाइल नंबर भी ले लिया। कहा कि किसी तरह वह व्यवस्था करके सरकारी नौकरी के लालच में आठ लाख दे दिया। कहा कि कुछ रुपया बैंक के जरिए भी दिया गया। कहा कि एक दिन परसराम उसे आवास विकास कालोनी के एक मकान में ले गया, और चाय में नशीली दवा देकर मेरा बलात्कार किया। अष्लील फोटो भी बनाया, जब होश आया तो हमने उससे पूछा कि यह क्या किया, शिकायत करने की बात पर उसने अपने भाई रंजीत, उर्मिला सफाई कर्मी और उर्मिला के लड़के से राइफल और अन्य हथियार से घेरवा लिया, और कहा कि अगर किसी से कहा तो तुम्हारे परिवार को जान से मरवा दूंगा। यही धमकी देकर वह बलात्कार करता रहा। जब गर्भ ठहर गया तो चारों ने मिलकर दवा पिलाकर गर्भ में पल रहें बच्चे की हत्या कर दी। दर्ज एफआईआर में कहा गया कि सभी लोग सफारी गाड़ी नंबर यूपी51एएम2511 व मारुति डिजायर नंबर यूपी 51एएन8811 पर विधायक का स्टिकर लगवा कर भाजपा का झंडा व मोदी एवं योगी का फोटो लगाकर चल रहे है। बताया कि तमाम लोगों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर काफी पैसा ले चुके है। कहा कि यह सैक्स रैकेट भी चलाता हैं। बताया कि चारों के चलते उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई। बंदूक परसराम की पत्नी कमलेश के नाम पर है। कहा कि अभी तक पैसा भी वापस नहीं किया। पीड़ित महिला ने बलात्कार करने, नौकरी का झांसा देकर रुपया ऐंठने, लाइसेंसी बंदूक का दुरुपयोग करने, हत्या की धमकी देने एवं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम का दुरुपयोग करने, बिना अधिकार के विधायक लिखवाने और भाजपा का फर्जी झंठा लगाकर चलने और गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या करने के आरोप सहित आपराधिक षंडयत्र रचने अष्लील फोटोभेजने की धमकी के आरोप में दर्ज हुआ।
Comments