एएसपी ने मोहर्रम जुलूस में सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जायजा

एएसपी ने मोहर्रम जुलूस में सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जायजा

बुलंदशहर,औरंगाबiद 

एएसपी ने मोहर्रम जुलूस में सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जायजा 

 चंद्रपाल सिंह की रिपोर्ट 

एएसपी ऋजुल कुमार ने गुरुवार को मोहर्रम जुलूस के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था की जांच करने औरंगाबाद नगर में पहुंचे। उन्होंने आम लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना। आगामी मोहर्रम जुलूसों को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर प्रशासन कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है। जिले के आलाधिकारियों से लेकर स्थानीय स्तर पर भी प्रशासन सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर गंभीरता बरत रहा है। 

   गुरुवार को एएसपी ऋजुल ने नगर के मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त कर जुलूस निकलने वाले मार्गों का भ्रमण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि मोहर्रम आपसी सद्भाव व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। एएसपी ने किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने और अफवाह फैलाने वालों की सूचना पुलिस को देने की भी अपील की। एएसपी ने एसओ औरंगाबाद वरुण शर्मा को पैनी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। एएसपी ने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के विशेष प्रबंध करने के निर्देश भी दिए हैं। एएसपी ऋजुल ने कहा कि जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन की पैनी नजर शरारती तत्वों पर रहेगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *