डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर का आकस्मिक निरीक्षण

डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर का आकस्मिक निरीक्षण

डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर का आकस्मिक निरीक्षण

बस्ती। डीएम रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड सदर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि केन्द्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा० विनोद कुमार मरवटिया, प्रशिक्षु डॉ० सुवा निहला व अन्य स्टॉफ उपस्थित है। डॉक्टर द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि ओ०पी0डी० में आज कुल 17 मरीज आये थे, जिन्हें दवा दी गयी। लैब में कुल 05 मरीजों के मलेरिया, खून, शुगर आदि का जॉच किया गया है। मेडिसिन कक्ष में फार्मासिस्ट द्वारा दवा को चेक करवाया गया, इक्सपायरी दवा नहीं पायी गयी। ए०एन०एम० द्वारा बताया गया कि इस केन्द्र पर आज 04 जॉच व 03 टीकाकरण का कार्य किया गया है। समीप के पंचायत भवन में भी टीकाकरण का कार्य किया जाता है, जिसके कारण इस केन्द्र पर टीकाकरण का कार्य कम होता है। आशा, संगीता व अर्चना देवी से जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के कार्ययोजना के बारे में जानकारी ली। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बेड, कक्षों आदि की साफ-सफाई अच्छी पायी गयी। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *