डीएम ने किया ओठगनपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का निरीक्षण

डीएम ने किया ओठगनपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का निरीक्षण

डीएम ने किया ओठगनपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का निरीक्षण

बस्ती। डीएम रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड-सदर के ग्राम पंचायत ओठगनपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान,  ग्राम पंचायत कोइलपुरा गौशाला तथा नगर पंचायत, गनेशपुर क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन कल्याण मण्डप भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत ओठगनपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), आदि व ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। झाड़ियों की कटाई की जा चुकी थी। ग्राम पंचायत में एन्टी लार्वा का छिड़काव हो रहा था। ग्राम प्रधान व सचिव से कचरा कलेक्शन, आर०आर०सी० संचालन और कचरा निस्ताण के सम्बन्ध में सवाल पूछे गये। सफाई व्यवस्था में असहयोग करने वाले लोगों को नोटिस जारी करने व समझा-बुझाकर सफाई में सहयोग के लिए तैयार करने का निर्देश दिया गया। साथ ही एक नियमित अन्तराल पर फागिंग कराये जाने का भी निर्देश दिया गया। ग्राम पंचायत की सफाई व्यवस्था ठीक पायी गयी। ग्राम पंचायत कोइलपुरा गौशाला के निरीक्षण मे उन्होंने दैनिक पंजिका को चेक किया, गौआश्रय स्थल में कुल 218 गौवंश संरक्षित हैं। गौशाला स्थल पर उपस्थित सुविधाओं का जायजा लिया गया। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि पशुओं को नियमित रूप से दाना-भूसा और हरा चारा दिया जाता है। ग्राम प्रधान को समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम निधि से सी०सी०टी०वी० कैमरा लगाये जाने का निर्देश दिया गया। नगर पंचायत, गनेशपुर, क्षेत्रान्तर्गत निर्माणाधीन कल्याण मण्डप भवन के निरीक्षण मे उन्होंने पाया कि कल्याण मण्डप भवन का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एण्ड डिजाइन सर्विसेज उत्तर प्रदेश, जल निगम नगरीय, यूनिट 34, बस्ती द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण कार्य अन्तिम चरण में था। निर्माण कार्य में विलम्ब के सम्बन्ध में ठेकेदार को कड़े निर्देश दिये गये। कार्यदायी संस्था द्वारा दो माह के अन्दर निर्माण कार्य करने का आश्वासन दिया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *