डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के उपलक्ष में प्रत्येक मंडल पर आयोजित की गई गोष्ठी*

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के उपलक्ष में प्रत्येक मंडल पर आयोजित की गई गोष्ठी*

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के उपलक्ष में प्रत्येक मंडल पर आयोजित की गई गोष्ठी*

बुलंदशहर!जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म जयंती के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी के जनपद भर में प्रत्येक मंडल पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

 इस क्रम में बुलंदशहर डी ए वी फ्लाई ओवर के पास स्थित  भाजपा नगर कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष उषा बंसल रही विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता जयप्रकाश शर्मा।

 कार्यक्रम का संचालन  मोहित सक्सेना ने किया वह कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने की।

गोष्ठी की शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिकों ने भारत माता के  सच्चे सपूत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

 🔸गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष उषा बंसल  ने बताया 

प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जन्म जयंती पर हम उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन राष्ट्र सेवा और अखंड भारत की भावना को समर्पित था। उन्होंने 'एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे' जैसा नारा देकर भारत की एकता के लिए बलिदान दिया। हम सबको उनके बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। उनका जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। डॉ. मुखर्जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि राष्ट्रवाद की जीवंत मिसाल थे।

🔸विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता जयप्रकाश शर्मा  ने बताया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने  जिस निष्ठा और साहस से देश की एकता के लिए संघर्ष किया, वह आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।

🔸कार्यक्रम के जिला संयोजक जिला उपाध्यक्ष दीपक दूल्हेरा ने  जानकारी देते हुए बताया पूरे जनपद के अंदर प्रत्येक विधानसभाओं पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जन्म दिवस पर उनके विचारो को आत्मसात करने के लिए प्रत्येक मंडल पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला महामंत्री संजय गुर्जर जिला मंत्री कमल मकवाना , मंडल अध्यक्ष  बिल्लू पंडित,अभिनव वर्मा, हिमांशु तोमर ,गौरव मित्तल, अशोक चौधरी, नवीन पाठक, एडवोकेट रामकुमार चौधरी, सभासद अजय कुमार, आकाश शर्मा, संस्कार वर्मा, प्रतीक शर्मा दुर्गेश चौधरी,पंकज शर्मा नमन बंसल,मृदुल शर्मा, गगन तायल,आदि उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *