डा. एके चौधरी’ के ‘करोड़ों’ के अवैध ‘संपत्ति’ का हुआ ‘खुलासा’
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 22 November, 2025 20:38
- 39
‘डा. एके चौधरी’ के ‘करोड़ों’ के अवैध ‘संपत्ति’ का हुआ ‘खुलासा’
-जांच टीम के मांगने पर शिकायतकर्त्ता उमेश गोस्वामी ने अभिलेखीय साक्ष्य उपलब्ध कराए
-कहा कि यह जिस भी जांच टीम का हिस्सा बनते हैं, त्वरित बिक जाते, ऐसे भ्रष्ट डाक्टर का साथ सीएमओ भी दे रहें
-कहा कि ग्राम निपनिया खुर्द में गाटा संख्या 144, यह जमीन डिप्टी सीएमओ डा. एके चौधरी और उनकी पुत्री आदिती चौधरी एवं पुत्र आर्यन चौधरी के नाम, इसी जमीन पर यह हास्पिटल में प्राइवेट प्रेक्टिस करते
-कहा कि दूसरा रुधौली कला में गाटा संख्या 532क हैं, यह जमीन भी लिंक रोड पर है, यह जमीन डा. एके चौधरी की पुत्री आदिती चौधरी, आरुशि चौधरी और पुत्र आर्यन चौधरी के नाम
-यह जांच टीम कमिश्नर के निर्देश पर एडी हेल्थ की ओर से बनाई, जांच टीम का पूरा झुकाव डा. एके चौधरी को बचाने पर है, इसी लिए ऐसे-ऐसे सवाल और सबूत मांगे जा रहे हैं, जिसे तलाश करना जांच टीम का काम
बस्ती। सीएमओ के लूटपाट वाली टीम के सबसे होनहार खिलाड़ी और डिप्टी सीएमओ एवं पैथालाजी/अल्टासाउंड का लाइसेंस देने में गलत/सही रिपोर्ट डा. एके चौधरी की मुस्किलें कम नहीं हो रही। इसबार इनका पाला किसी नेता या फिर धन वसूलने वाले शिकायतकर्त्ता से नहीं बल्कि एक ऐसे जाबांज व्यक्ति से पाला पड़ा, जो जिसके पीछे पड़ गया, उसे अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लिया। इस व्यक्ति का नाम हैं, उमेश गोस्वामी, यह भाकियू भानु गुट के जिला उपाध्यक्ष भी है। इनकी शिकायत पर कमिष्नर ने डा. एके चौधरी की जांच करने के लिए एडी हेल्थ को लिखा, जिस पर सीएमएस टीबी अस्पताल, एसआईसी जिला अस्पताल एवं एडी हेल्थ के एक अधिकारी की टीम गठित की गई। टीम तो पहले शिकायतकतर्ता को जांच के नाम पर खूब घुमाया, इतने सबूत मांगें कि कोई दे नहीं पाएगा। लेकिन उमेश भी किसी से कम नहीं, उसने जांच टीम को स्पष्ट कह दिया कि अगर आप लोगों ने डा. एके चौधरी को बचाने का प्रयास किया, जैसा कि आप लोगों के व्यवहार से लग रहा है, तो आप सभी न्यायालय तक ले चाहूंगा। हर तरह का लालच भी दिया गया, पैसा भी भेजवाया गया, फिर भी नहीं ढिगा। यह वही व्यक्ति ने जिसने डीएम से कहा था, कि हजार दो हजार पकड़ने वाले नोडल को जांच अधिकारी मत बनाइए। जांच टीम के मांगने पर शिकायतकर्त्ता उमेष गोस्वामी ने अभिलेखीय साक्ष्य उपलब्ध करा दिया हैं, कहां-कहां करोड़ों की जमीन खरीदी गई और किस-किस के नाम खरीदी गई, सभी का अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत कर दिया। जांच टीम के सामने उमेश ने कहा कि डा. एके चौधरी इतना भ्रष्ट हैं, कि यह जिस भी जांच टीम का हिस्सा बनते हैं, त्वरित बिक जाते, ऐसे भ्रष्ट डाक्टर का साथ सीएमओ और आप लोग दे रहें। कहा कि ग्राम निपनिया खुर्द में गाटा संख्या 144, यह जमीन डिप्टी सीएमओ डा. एके चौधरी और उनकी पुत्री आदिती चौधरी एवं पुत्र आर्यन चौधरी के नाम, इसी जमीन पर यह हास्पिटल में प्राइवेट प्रेक्टिस करते है। यह भी कहा कि दूसरा रुधौली कला में गाटा संख्या 532क हैं, यह जमीन भी लिंक रोड पर है, यह जमीन डा. एके चौधरी की पुत्री आदिती चौधरी, आरुशि चौधरी और पुत्र आर्यन चौधरी के नाम है। जांच टीम का पूरा झुकाव डा. एके चौधरी को बचाने पर है, इसी लिए ऐसे-ऐसे सवाल और सबूत मांगे जा रहे हैं, जिसे तलाश करना जांच टीम का काम है।

Comments