‘बारुद’ की ‘गोद’ में ‘बैठा’ तुरकौलिया ‘मोहल्ला’
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 29 November, 2025 10:54
- 33
‘बारुद’ की ‘गोद’ में ‘बैठा’ तुरकौलिया ‘मोहल्ला’
-भाजपा नेता राजेंद्रनाथ तिवारी ने पत्र लिखकर सीएम, डीजीपी और एसपी को चेताया कि अगर इसे नहीं रोका गया तो कभी भी तुरकौलिया मोहल्ले में धमाका हो सकता
-भाजपा नेता ने यह पत्र मोहल्ले के पीड़ित विशेष वर्ग की ओर से की गई शिकायत और उपलब्ध कराए गए फोटो ग्राफ और वीडियो के आधार पर की गइ
-सुझाव दिया गया कि उपरोक्त स्थल पर तत्काल पुलिस गश्ती, निगरानी एवं वीडियो सर्विलांस की व्यवस्था की जाए, उक्त पिकअप वाहन की जांच, सत्यापन, तथा उसके संचालन संबंधी सभी दस्तावेजों की जाँच की जाए
-क्षेत्र में कथित रूप से उपस्थित असामाजिक तत्वों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए, विद्यालय आने-जाने वाली बालिकाओं की सुरक्षा हेतु विशेष सुरक्षा प्रबंध पिंक पेट्रोल तैनात की जाए, यह विषय जन-शांति व महिलाओं की सुरक्षा से सीधा जुड़ा हुआ है, इसलिए तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई करना अत्यंत आवश्यक
बस्ती। जिस तरह तुरकौलिया मोहल्ले में प्रतिदिन सुबह तीन से पांच बजे के बीच कथित अवैध गतिविधियां हो रही है, उससे स्थानीय बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मड़रा रहा है। एक तरह से आसामाजिक तत्वों के द्वारा मोहल्ले का सौहार्द खराब करने की साजिश की जा रही है। रोज सुबह एक गाड़ी मोहल्ले में आती है, और उसमें से प्रतिबधित कथित मांस उतरता हैं, और उसे बेचा जाता है, यह कथित अवैध गतिविधियां प्रतिदिन सुबह तीन से पांच बजे के बीच होने की जानकारी मोहल्ले के लोगों के द्वारा दी गई, और इसे रोकने की मदद भाजपा नेता राजेंद्रनाथ तिवारी से की गई। मोहल्ले वालों का कहना है, कि कथित अवैध गतिविधियों से स्थानीय बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया, और इसपर समय रहते काबू नहीं पाया गया तो किसी दिन गंभीर घटना घटित हो सकती है, और तुरकौलिया मोहल्ले में धमाका हो सकता है। इसी संवेदनशीलता को देखते हुए भाजपा नेता राजेंद्रनाथ तिवारी ने सीएम, डीजीपी और एसपी को पत्र लिखकर चेताया कि अगर इसे नहीं रोका गया तो कभी भी तुरकौलिया मोहल्ले में धमाका हो सकता है। कहा कि एक तरह से आसामाजिक तत्वों के द्वारा मोहल्ले का सौहार्द खराब करने की साजिश की जा रही है। भाजपा नेता ने यह पत्र मोहल्ले के पीड़ित विशेष वर्ग की ओर से की गई शिकायत और उपलब्ध कराए गए फोटो ग्राफ और वीडियो के आधार पर की है।
रामप्रसाद गली से होकर रगड़गंज, नीम के पेड़ और हाफिया स्कूल जाने वाले मार्ग पर प्रतिदिन 3रू00 बजे से 5रू00 बजे के बीच एक पिकअप वाहन (जो स्थानीय लोगों के अनुसार इमरान नामक व्यक्ति से संबद्ध बताया जाता है) रोड पर खड़ी रहती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस वाहन में कथित रूप से प्रतिबंधित मांस अवैध सामग्री लाए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। मोहल्ले के नागरिकों, विशेषकर अभिभावकों का कहना है कि सड़क पर वाहन खड़ा होने से मार्ग अवरुद्ध होता है तथा कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्र की छात्राओं/लड़कियों के साथ छेड़छाड़ एवं अभद्र टिप्पणी जैसी घटनाएँ घटित हो रही हैं। स्थानीय पुलिस को इस विषय में पूर्व में मौखिक जानकारी दिए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने से नागरिकों में गंभीर रोष, भय और असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है। कहा गया कि यह स्थिति केवल कानून-व्यवस्था का उल्लंघन ही नहीं, बल्कि किसी भी समय किसी अप्रिय घटना को जन्म देने वाली गंभीर परिस्थितियाँ उत्पन्न कर सकती है।
इस प्रकार की गतिविधियाँ सामाजिक सौहार्द, महिलाओं की सुरक्षा, तथा जन-शांति तीनों के लिए अत्यंत हानिकारक है। इसे देखते हुए भाजपा नेता ने सुझाव देते हुए लिखा कि उपरोक्त स्थल पर तत्काल पुलिस गश्ती, निगरानी एवं वीडियो सर्विलांस की व्यवस्था की जाए।
उक्त पिकअप वाहन की जांच, सत्यापन, तथा उसके संचालन संबंधी सभी दस्तावेजों की जाँच की जाए। क्षेत्र में कथित रूप से उपस्थित असामाजिक तत्वों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए। विद्यालय आने-जाने वाली बालिकाओं की सुरक्षा हेतु विशेष सुरक्षा प्रबंध पिंक पेट्रोल तैनात की जाए। स्थानीय पुलिस द्वारा अब तक क्या कार्रवाई की गई और आगे क्या कार्ययोजना है, इसका लिखित प्रतिवेदन प्रदान करने का कष्ट करें। लिखा कि यह विषय जन-शांति व महिलाओं की सुरक्षा से सीधा जुड़ा हुआ है, इसलिए तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई करना अत्यंत आवश्यक है।

Comments