भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने लगाए मिलो पर घोटाले के आरोप
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 11 November, 2025 16:04
- 52
भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने लगाए मिलो पर घोटाले के आरोप?
हापुड, गन्ना शुगर मिल द्वारा किसानों का भुगतान अभिलंब किसानों के खाते में मैं ब्याज के पहुंचने चाहिए, गन्ना भुगतान होने के कारण किसान आज बेवस और लाचार हो चुका है, गन्ना भुगतान न होने के कारण किसान अपने बच्चों की फीस जमा नहीं कर पा रहा है, विद्युत बिल जमा नहीं कर पा रहा है,
जनपद हापुड़ की दोनों शुगर मिलों बृजनाथपुर, सिंभावली शुगर मिल, पर अभी भी पिछले वर्ष का लगभग 200, करोड रुपए किसानों का बकाया है, सिंभावली शुगर मिल, बृजनाथपुर, चिलवरिया, तीनों शुगर मिलों का संचालन बैंकों की तरफ (IRP) अनुराग गोयल, कर रहे हैं, जो गन्ना किसानों एवं बैंकों का हित न देखकर अपने निजी हित साथ कर घोटाला कर रहे हैं, अभी कुछ समय पूर्व ही सिंभावली शुगर मिल, में उन्होंने (75000)हजार कुंतल चीनी में नमी दिखाकर (3,₹) प्रति किलो बाजार भाव से सस्ती बेच दी, जिसमें लगभग 21 करोड़ का घोटाला किया, 2024 व 2025, में तीनों शुगर मिलों पर रिकवरी कम दिखाकर लगभग (80) करोड़ का घोटाला किया, चिलवरिया शुगर मिल, में वर्ष 2024 वह 2025 पैराई सत्र में (110) करोड़ की चीनी बेची गई, जिसमें किसानों को गन्ना भुगतान न देखकर (IRP) अनुराग गोयल, ने घोटाला किया एवं बिगास में 9 करोड़, का घोटाला किया, जिसका जिला अधिकारी जनपद, हापुड़, द्वारा उन्हें नोटिस दिया गया, वह वित्तीय ऑडिट का भी आदेश दिया, और जल्द से जल्द गन्ना भुगतान नहीं किया गया तो किसान सड़कों पर उतरेंगे, गन्ना भुगतान को मेरठ केन कमिश्नर, ऑफिस का घेराव किया इस मौके पर डीसीओ, मेरठ को कई घंटे पंचायत में बैठाकर रखा, इस मौके पर मुख्य महासचिव दिनेश त्यागी, युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान, मंडल प्रवक्ता नवदीप सिंह, मंडल उपाध्यक्ष सब्बू चौधरी, मंडल संयोजक सेवाराम, लोकेश सिराज, राजीव गुर्जर, धर्मवीरसिंह, नौशाद सिंभावली, रविंदर दोरालिया, शेर जाट, महकार सिंह, नरेंद्र सिंह, संतोषसिंह, शाहिद, सैकड़ो किसान उपस्थित रहे!
मनजीत सिंह की रिपोर्ट

Comments