भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू भैया के द्वारा कंबल वितरण अभियान चलाया गया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 13 January, 2025 09:31
- 87

भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू भैया के द्वारा कंबल वितरण अभियान चलाया गया
हापुड। भारतीय किसान यूनियन बाबा की पंचायत का आयोजन हापुड क्षेत्र के ग्राम दादरी में हुआ जिसमें संगठन के सम्मानित साथियों के अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू भैया वह यूथ विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान वाहिद का भव्य स्वागत किया वह इस अवसर पर ग्राम वासियों को कंबल वितरण का भी आयोजन किया गया इस अवसर पर यूथ विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान वाहिद ने संगठन से संबंधित अनेक विश्व पर चर्चा की वह समस्त क्षेत्र के किसानों को एकजुट करके गन्ना के बकाया भुगतान के लिए आंदोलन का आह्वान किया वह यूथ विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा पेराई सत्र शुरू हुए एक माह से ज्यादा का समय हो गया है अभी तक पिछले वर्ष का भी मूल्य बकाया है वह इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन बाबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू भैया ने कहा की संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य एवं भारतीय किसान यूनियन के सम्मानित योद्धा डंडेवाल को आज अनशन पर बैठे हुए 55 दिनों से ज्यादा का समस्या हो समय हो गया है वह इंसान नहीं वह एक देवता का रूप है जिन्होंने 55 दिन तक इस लड़ाई को लड़ा वह राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा अगर उनको कुछ हो जाता है तो भारतीय किसान यूनियन बाबा की टीम खतौनी बॉर्डर के लिए कूच करेगी और वहां पर अनिश्चितकालीन धरना देगी जिसकी जिम्मेदारी समस्त शासन प्रशासन की होगी वह समस्त संगठनों में रोष है के इतना समय बीत जाने के बाद भी हम किसान मजदूर की आवाज को कोई सुनने वाला नहीं है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि जैसा कि हम गुलाम हो फसल हमारी भाव तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा वह भारतीय किसान बाबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहसिन उर्फ बबलू भैया ने अंतिम शब्दों में कहा कि प्रत्येक किसान यूनियन को एक मंच पर आ जाना होगा और एक बड़े आंदोलन की नींव रखनी होगी इस शुभ अवसर पर राजू ठाकुर हापुड़ जिला अध्यक्ष नितिन जाटव युवा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र जाटव भूरे बिट्टू शर्मा तरुण गोयल नदीम अमीचंद अंशुमन त्यागी प्रदीप त्यागी रहमान नासिर चौधरी साधवान नंबरदार निर्दोष प्रधान फुरकान प्रधान वह समस्त संगठन वासी व समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे
Comments