भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की आयोजित मासिक पंचायत में किसानो की समस्याओं पर विस्तार से की गई चर्चा
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 7 October, 2024 21:53
- 62

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की आयोजित मासिक पंचायत में किसानो की समस्याओं पर विस्तार से की गई चर्चा
गढ़मुक्तेश्वर
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत गढ़ ब्लॉक में ब्लाक अध्यक्ष जोगिंदर मावी के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जगत सिंह दरोगा एवं संचालन प्रदीप त्यागी ने किया। जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर ADO पंचायत ब्लॉक प्रभारी पहुंचे। जिसमें इन्होंने मरखने आवारा पशुओं को तीन दिन में पकड़ने का समय दिया।और ग्राम विकास अधिकारी के सहायक मोंटी को किसानों का काम न करने के कारण तुरंत हटाया गया।आवारा पशुओं की समस्या हर गांव में है जिस के कारण किसानें की फसल बर्बाद हो रही है। इन सभी आवारा पशुओं को पकड़वाकर कोई सुरक्षित स्थान या गौशाला में पहुंचाया जाए।हर गांव में ज्यादातर मीटरों की रीडिंग गड़बड़ हो रही है ये सही कराई जाए। खसरा खतौनी में जो हिस्से ठीक से नहीं बने हैं उन्हें सही कराया जाये।जखेड़ा रहमतपुर कोऑपरेटिव सोसाइटी में डाई वितरण की जाये। इस अवसर पर आयोजित मासिक पंचायत में पंचायत में जिला अध्यक्ष पवन हूण, अरुण भाटी, रूपराम सिंह,सुमित तंवर, बबलू प्रधान,विनोद तोमर,परमानंद,सुरेश चंद्र शर्मा,रविंद्र भाटी, नरेंद्र भाटी,सुरेंद्र कुमार,अनुज तोमर, पंकज त्यागी,अमित ठाकुर,अरविंद गुर्जर, अजब सिंह, नरेश नागर उपस्थित रहे।
Comments