भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव का कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर क्या जोरदार स्वागत..
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 22 January, 2025 23:16
- 69

भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव का कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर क्या जोरदार स्वागत..
गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के नैशनल हाइवे फुलडी मोड़ पर भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने राष्ट्रीय महासचिव ईश्वर त्यागी के साथ कैम्प कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा समाज हित में किया जा रहे कार्यों की सराहना की। इस मोके पर राष्ट्रीय महासचिव ईश्वर त्यागी ने कहा गन्ना मिल पर किसानों का अधिक बकाया है जिसको लेके क्षेत्रीय विधायक व सांसद द्वारा आज तक किसानों के दर्द को महसूस नहीं कर पाए। वोट लेने के लिए तो अनेक वादे करते है लेकिन गन्ने का भुगतान समय से करने के लिए कोई आगे नहीं आता। इसके साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सखावत अली ने कहा गढ़मुक्तेश्वर के मीरा की रेती में दारू के 4 ठेके खुले है जिसमे स्थानीय लोग दारू का सेवन कर घर में गृहणियों के व बच्चों के साथ मारपीट करते हैं जिसको लेके गृहणियों काफ़ी दुख में जी रही है आज तक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है लेकिन इन सभी मुद्दों को लेकर भारतीय किसान संगठन तहसील का घेराव कर आंदोलन करेगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष हापुड़ अजय यादव, किसान सेवक रागिब चौधरी,ब्रजपाल ठाकुर,तहसील अध्यक्ष गढ़ शोयब चौधरी जिला सचिव शादाब चौधरी, नदीम ख़ान तहसील महासचिव , हेमकुमार त्यागी तहसील सचिव,फैसल,नरेश कुमार, सलमान चौधरी,शारुख अल्फ़ा,रौनक़ अली,अनमोल त्यागी, इरफान चौधरी हक्कुल चौधरी , सफ़ाअत चौधरी,अमित त्यागी मुकेश कुमार,शाहिद चौधरी, शाकिरभाई,मोनू कुमार , पप्पू बहादुरगढ़,सेकड़ो लोगों मौजूद रहे
Comments