बेहिल में तीन दर्जन मृतकों के नाम बना मनरेगा कार्ड

बेहिल में तीन दर्जन मृतकों के नाम बना मनरेगा कार्ड

बेहिल में तीन दर्जन मृतकों के नाम बना मनरेगा कार्ड

-एक-एक मृतक के नाम दो-दो मनरेगा कार्ड बने, एक ही दिन 446 नसे कार्ड बने, जिसमें अधिकांश फर्जी


-इससे पहले 250 कार्ड को गंगाराम यादव की शिकायत पर निरस्त करना पड़ा

-गंगाराम यादव तीन दर्जन मृतकों का नाम देते हुए पीएम, सीएम और डीएम को ट्यूट करके निरस्त करने की मांग की

-भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ने वाला गंगाराम यादव दो बार डीएम कार्यालय पर आत्मदाह भी कर चुका

बनकटी/बस्ती। अब आप लोग समझ ही गए होगें कि बनकटी ब्लॉक मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार को लेकर क्यों पूरे प्रदेश में नंबर वन पर है। इस ब्लॉक का एक गांव हैं, बेहिल। यह ग्राम सभा जितना अपने कार्यो के लिए नहीं जाना जाता जितना भ्रष्टाचार को लेकर चर्चित है। यह वही ग्राम पंचायत है, जहां पर गंगाराम यादव के प्रयास से एक ही दिन में 250 फर्जी मनरेगा कार्ड निरस्त हुए। अब इसी गांव में एक ही दिन में तीन दर्जन मृतकों के नाम मनरेगा कार्ड बनाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया। एक-एक मृतक के नाम दो-दो बार कार्ड बनाए गए। 446 नये कार्ड बनाए गए, जिसमें अधिकंाष फर्जी बताए जा रहे है। गंगाराम यादव ने मृतकों की सूची पीएमओ, सीएमओ, योगी आदित्यनाथ एवं डीएम को ट्यूट करके जांच और कार्ड निरस्त करने की मांग की है। यह वही लड़ाकू गंगाराम यादव जो गांव के भ्रष्टाचार को मिटाने आत्मदाह और एक बार जेल जा चुका है। नवागत सीडीओ के लिए बेहिल चुनौती की तरह है। अगर यह फर्जी एंव मृतकों के नाम बने मनरेगा कार्ड को निरस्त करने में सफल हुए तो यह इनकी और गंगाराम यादव की जीत होगी। बताया कि एक माह पहले बेहिल में मनरेगा कार्ड की संख्या 217 था, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 446 हो गया। एक-एक परिवार में तीन-तीन चार-चार कार्ड बनाए गए।

जिन मृतकों के नाम बने मनरेगा कार्ड की सूची दी गई, उनमें खदेरू यादव, मेवालाल गौतम, दयाराम चौहान का दो-दो जाब कार्ड, चन्द्रराम चौहान, बनारसी गौतम,  घिराउ गौतम, मजीद, श्रीनेत, मरजीना का दो-दो जाब कार्ड, बलिराम लोहार, शिवगुलाब वर्मा, मुन्नू वर्मा, श्यामू यादव, लालता, अयोध्या यादव, परशुराम यादव, सितई, गंगादीन, हंसराजी चौहान सहित अन्य का नाम शामिल है। एक-एक परिवार में तीन-चार, दो पति-पत्नी का अलग अलग  हकीकुल्लाह के अकेले नाम पर तीन जाब कार्ड, गिरजेश यादव के घर चार जाब कार्ड बनाए गए। बनकटी बेहिल गंगा राम यादव के बाग के पास मनरेगा में काम चल रहा है, इंटर लॉकिंग रोड बन रहा है, काम मनरेगा मजदूरों से ना करा करके ठेके पर मजदूर लगा कर करवाया जा रहा है। गांव के लोग काम ना करके लगुनी डरवा के लोग काम कर रहे है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *