भाकियू ने बिजली कटौती को लेकर विद्युत विभाग को ज्ञापन सौंपा
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 26 October, 2024 00:05
- 91

भाकियू ने बिजली कटौती को लेकर विद्युत विभाग को ज्ञापन सौंपा
मुकेश कुमार
ऊंचागाव : विकासखंड क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर में स्थित बिजली घर पर लगातार किसानों की समस्याएं बढ़ रही हैं। विद्युत् विभाग की भारी कटौती को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अधिशाषी अभियंता विद्युत् विभाग जहांगीराबाद को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया और कटौती के कारण किसानों की खेतों में खड़ी फसल सुखने के कगार पर होना बताया। दरसल भारतीय किसान यूनियन अराजनेतिक के कार्यकर्ताओं ने अधिशाषी अभियंता विद्युत् वितरण जहांगीराबाद को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया की क्षेत्र में विधुत की भारी कटौती की जा रही है। जिस कटौती के कारण किसानों की खेतों में खड़ी फसल सुखने के कगार पर हैं। क्षेत्रवासियों को सरकार के अनुसार निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से विधुत आपूर्ति न होकर मात्र 2 से 3 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। जिसकी वजह से क्षेत्र के किसानों मे भारी आक्रोष पनप रहा है। ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र विधुत आपूर्ति सरकार द्वारा निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से नहीं होती है। और किसानों की प्रमुख मांगे तरुण के घर से महादेव मंदिर तक, रघुनाथपुर फीडर एक हो, राजेश टी जी व अन्य विद्युत कर्मचारीयों द्वारा लिये गए पैसे वापस किए जाए। और लम्बे समय से चल रही किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं होता है तो भारतीय किसान यूनियन डिविजन पर अनिश्चित काल धरने पर बैठेंगे। और बड़ा आन्दोलन करने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी विधुत विभाग की होगी।
Comments