भाकियू की महापंचायत को सफ़ल बनाने के लिए भाकियू नेताओं ने झोंकी ताकत!
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 21 October, 2024 12:46
- 122

भाकियू की महापंचायत को सफ़ल बनाने के लिए भाकियू नेताओं ने झोंकी ताकत!
बिजनौर
अलग अलग टीम बनकर गांव गांव जनसंपर्क शुरू किया!
किसानों के ट्रैक्टरों के लिए भी प्रदर्शनी मैदान में पार्किंग बनाई जाएगी!
24 अक्टूबर को भाकियू की किसान मज़दूर महापंचायत को सफ़ल बनाने के लिए भाकियू नेताओं ने गांव गांव घूमने का दौर शुरू किया। भाकियू की किसान मज़दूर महापंचायत को भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत संबोधित करेंगे इसलिए भाकियू नेता कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते जिसे लेकर भाकियू नेताओं ने बताया कि 24 अक्टूबर की किसान महापंचायत अब तक की सबसे विशाल महापंचायत होगी इसलिए भाकियू ने जनता को जाम की परेशानी से निजात दिलाने के लिए रणनीति बनाकर चौधरी चरण सिंह चौक के सामने के मैंन गेट से किसानों की एंट्री रहेगी और प्रदर्शनी ग्राउंड के दोनों साइड वाले रास्ते से किसान अपने ट्रैक्टर लेकर मंच के पीछे निर्धारित ट्रैक्टर पार्किंग में अपने ट्रैक्टर खड़े करेंगे इससे ट्रैक्टर सड़कों पर कम खड़े होंगे।
भाकियू मण्डल अध्यक्ष बाबूराम तोमर ने कहां की जिला प्रशासन किसानों की अनदेखी पर उतारू है किसानों और मजदूरों को गुलदार खा रहा है और सरकार कुछ करने को तैयार नहीं उन्होंने कहां कि वन कर्मियों की कमी के बाद भी 13 वन कर्मियों को 6 महीने की ट्रेनिंग पर भेज दिया इससे साफ पता चलता है कि शासन और प्रशासन को किसान की जान की कोई परवाह नहीं हैं इसलिए भाकियू अब आर पार की लड़ाई लड़ेगी।
24 अक्टूबर की किसान मज़दूर महापंचायत को सफ़ल बनाने के लिए भाकियू मण्डल अध्यक्ष मुरादाबाद बाबूराम तोमर ने पूरी ताकत झौंक रक्खी है इसी क्रम में आज के दौरे में किरतपुर ब्लॉक के ग्राम जीवन सराय, मोचीपुरा, सराय ईम्मा, जटनी वाला, रंगड़पुरा, शकरपुरी आदि दर्जनों गांवो के किसानों से संपर्क कर भाकियू मण्डल अध्यक्ष बाबूराम तोमर ने सभी किसानों से अपने अपने ट्रैक्टर लेकर प्रदर्शिनी मैदान में पहुंचने का आह्वान किया।
आज के दौरे में तहसील अध्यक्ष नजीबाबाद देवदत्त शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष किरतपुर ऋषिपाल सिंह, मण्डल प्रवक्ता आदिल जैदी, जिला उपाध्यक्ष मुनेंद्र चौधरी, युवा मुख्य जिला महासचिव अंकित चौधरी, युवा मण्डल संगठन मंत्री भोगेंद्र सिंह, जय सिंह, ब्लॉक सचिव सोनू गिरिराज, हिमांशु चौधरी, दिलशाद अहमद, डॉक्टर कलीम, मौ शकील आदि उपस्थित रहे।
Comments