अधिकारी निस्तारित आख्या के साथ फोटोग्राफ्स पोर्टल पर अपलोड करःडीएम
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 10 June, 2025 23:02
- 116

अधिकारी निस्तारित आख्या के साथ फोटोग्राफ्स पोर्टल पर अपलोड करःडीएम
बस्ती। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त व लम्बित संदर्भ की स्वयं अपने देख-रेख में गहन समीक्षा कर समयान्तर्गत निस्तारित करें। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम रवीश गुप्ता ने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया है। उन्होने अधिकारियों को सचेत किया कि किसी भी दशा में आईजीआरएस के अन्तर्गत प्राप्त संदर्भाे को डिफाल्टर की श्रेणी में ना जाने दे, अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जायेंगी। उन्होने राजस्व के प्राप्त प्रकरण में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता से फोन/एसएमएस के माध्यम से अवगत कराते हुए स्थल पर जाये तत्पष्चात् गम्भीरता से दोनों पक्षों को सुने, उसके बाद निस्तारित आख्या तथा प्रकरण से संबंधित फोटोग्राफ्स पोर्टल पर अपलोड करें। आख्या लगाने के बाद दोनों पक्षों से फीडबैक अवश्य ले कि दोनों पक्ष संतुष्ट हो। बैठक में सीडीओ सार्थक अग्रवाल., एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, सीटीओ अशोक कुमार प्रजापति, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर शत्रुध्न पाठक, हर्रैया मनोज प्रकाश, भानपुर रष्मि यादव, रूधौली सत्येन्द्र सिंह, उप निदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, डीएसओ सत्यवीर सिंह, ईओ नगरपालिका अंगद गुप्ता, ई.डी.एम. सौरभ द्विवेदी तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Comments