अमर उजाला’ के दो ‘पत्रकारों’ को ‘पितृशोक’
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 27 October, 2025 19:43
- 63
‘अमर उजाला’ के दो ‘पत्रकारों’ को ‘पितृशोक’
बस्ती। अमर उजाला अखबार के दो पत्रकारों के पितृशोक से दुखी नेशनल प्रेस कलब ने लोहिया मार्केट स्थित ई मीडिया दफ्तर पर शोकसभा आयोजित कर दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये शोकाकुल परिवारों को दुख की इस घड़ी में साहस प्रदान के लिये ईश्वर से प्रार्थना किया। जिलाध्यक्ष संतोष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में वरिष्ठ पत्रकार विरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि माता पिता की रिक्तता असहनीय होती है। अमर वर्मा ने तीन माह के भीतर अपने माता पिता दोनो को खोया है जबकि बनकटी के पत्रकार रविन्द्र तिवारी के पिता का गुरूवार को निधन हो गया। उन्होने कहा दोनो शोकाकुल परिवारों से खुद को जोड़ते हुये हम सभी शोक संवेदना व्यक्त करते हैं। जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा माता पिता की प्रेरणा और उनका आशीर्वाद हर व्यक्ति की स्थायी पूंजी होती है। शोकसभा मे प्रमुख रूप से एनपीसी संस्थापक राजेन्द्रनाथ तिवारी, संरक्षक अशोक श्रीवास्तव, संदीप गोयल, सतीश श्रीवास्तव, वसीम अहमद, धनंजय श्रीवास्तव, सुमित जायसवाल, मनोज कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार यादव, आलोक श्रीवास्तव, बृजेश कुमार शुक्ल, सतेन्द्र सिंह भोलू,, राकेश तिवारी, मिर्जा ज़मीर अहमद, अनिल श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति रहे।

Comments