अखिलेश यादव को बड़ा झटका, सपा के तीन विधायक बागी, बोले.....अंतरात्मा की आवाज पर वोट देंगे
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 27 February, 2024 11:34
- 295

लखनऊ
अखिलेश यादव को बड़ा झटका, सपा के तीन विधायक बागी, बोले.....अंतरात्मा की आवाज पर वोट देंगे
एक साथ सपा से इस्तीफा दे दिया है। राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह एक गाड़ी से निकले, अभय और राकेश की गाड़ी में राकेश पांडे भी मौजूद थे। तीनों ने संयुक्त बयान में कहा, "अंतरात्मा की आवाज पर वोट देंगे........
राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के सपा के तीन विधायक बागी हो गए है। राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह एक गाड़ी से निकले। अभय और राकेश की गाड़ी में राकेश पांडे भी मौजूद थे। तीनों ने संयुक्त बयान में कहा, “अंतरात्मा की आवाज पर वोट देंगे।”
दरअसल अमेठी गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह अपनी पार्टी की दोनो मीटिंग में नही गए थे और उन्होंने बागी रुख अख्तियार कर रखा था, राकेश प्रताप सिंह के साथ अयोध्या जनपद के सपा विधायक अभय सिंह और अंबेडकरनगर से सपा विधायक राकेश पांडे भी मौजूद रहे, जो बीजेपी के पक्ष में मतदान कर सकते हैं। राकेश पांडे के सांसद बेटे रितेश पांडे दो दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं..........
Comments