आम आदमी पार्टी ने प्राथमिक विद्यालय को बंद करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 3 July, 2025 19:57
- 28

बुलंदशहर
आम आदमी पार्टी ने प्राथमिक विद्यालय को बंद करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया
चंद्रपाल सिंह की रिपोर्ट
आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सांसद श्रीं संजय सिंह के आह्वान पर बुलंदशहर जिले के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह लोधी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय बुलंदशहर पर योगी सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालय को बंद करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और माननीय राज्यपाल उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया
इस अवसर पर प्रवेश प्रवक्ता श्री विकास शर्मा ने कहा कि
सरकार ने बिना सोचे समझे कानून का उल्लंघन करते हुए 16 जून, 2025 को एक शासनादेश निर्गत किया गया हैं। जिसमें कहा गया है कि जो कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालय हैं, उनको पास के बड़े विद्यालयों में मिला कर स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा। एक तरफ योगी सरकार मदिरालयों को खोलने का रिकॉर्ड बना रही है। 2024 में 27308 मदिरालय खोले गये, वहीं दूसरी तरफ योगीराज में अब तक 26000 से अधिक विद्यालय बंद हो चुके हैं और अब बच्चों के कम संख्या के बहाने 27000 और प्राथमिक विद्यालय बंद करने जा रही है। अब आप ही बताइए की उत्तर प्रदेश को क्या चाहिए ? पाठशाला या फिर मधुशाला ।
5000 प्राथमिक विद्यालय बंद करने का फ़ैसला,सरकार का तर्क है कि जिन विद्यालयों में 50 से कम छात्र है उनको पास के विद्यालयों में समायोजित किया जाएगा ।पहला सवाल तो यही है कि महँगी फ़ीस देकर अभिभावक अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में भेज सकते है,परंतु उच्च शिक्षा और प्रशिक्षित अध्यापक होने के बाबजूद सरकारी स्कूल बंद किए जा रहे है ,योगी सरकार शिक्षा के मामले में पूरी तरह फेल है ,उसने शिक्षा माफ़ियाओ के सामने घुटने टेक दिये है।
सरकारी विद्यालयों के बंद होने के बाद शिक्षकों का भी अन्य विद्यालयों में समायोजन होने से उन बेरोज़गार युवाओं की शिक्षक बनने की आशाओं पर तुषारापात हो गया है क्योंकि हालिया भविष्य में शिक्षक भर्ती की संभावनाओं पर ब्रेक लग जाएगा।रोज़गार सृजन के बजाय योगी सरकार युवाओं के साथ छल कर रही है ।
RTE एक्ट जो कि उत्तर प्रदेश में लागू है, उसके भाग 3 धारा 4 में स्पष्ट लिखा है कि एक किलोमीटर की सीमा में विद्यालय होना आवश्यक है।इसे किसी शासनादेश के माध्यम से अतिक्रमित नहीं किया जा सकता। यह अनाधिकार चेष्टा है।
आप के माध्यम से आम आदमी पार्टी योगी सरकार से मांग करती है कि सरकारी स्कूलों को बंद करने के फैसले को तत्काल प्रभाव से वापस ले l अन्यथा आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से और सरकारी स्कूलों को बचाने के लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगी l
Comments