आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चलाया सफाई अभियान
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 15 June, 2025 18:02
- 126

गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चलाया सफाई अभियान
सिंभावली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के दिशा निर्देशन रचनात्मक अभियान में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व पद अधिकारी समूचे उत्तर प्रदेश में (सी एस सी) व (पी एच सी) के केंन्द्रो मे सफाई अभियान चलाया जा रहा है इस निर्देशन में आज ग्राम सिंभावली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जिला अध्यक्ष अनवार मलिक, के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया अनवार मलिक, ने उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह, के कार्यक्रम रचनात्मक अभियान के क्रम मे रविवार हापुड़ जिले मे यह अभियान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंभावली में साफ सफाई के माध्यम से सेवा के द्वारा संपन्न कराया इस अभियान में आम आदमी पार्टी के कार्यकरता अकिल त्यागी, कुंवर युसूफ, (जिला अध्यक्ष) (खेल प्रकोष्ठ) अफसर अली, नगर अध्यक्ष नजाकत मलिक, जाफर अली, अशोक प्रधान, मेघराज सिंह, उमर फारूक सैफी, चाँद राइन,हनीफ कसार, मोहसिन रिजवान, मोहसिन वकील, फारूक जखेड़ा, जमशेद कसार, आदि मौजूद रहे!
मनजीत सिंह की रिपोर्ट
Comments