आखिर बनाया फर्जी मां, गर्भवती होने का दिया रिपोर्ट
- Posted By: Tejyug News LIVE
- राज्य
- Updated: 5 April, 2025 21:58
- 57

आखिर बनाया फर्जी मां, गर्भवती होने का दिया रिपोर्ट
-लगातार दूसरी बार रुधौली क्षेत्र के अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर बिना प्रशिक्षित डॉक्टर द्वारा की जा रही है, जांच मौके पर महिला को 10 सप्ताह एक दिन की गर्भवती बताकर दिया रिपोर्ट
-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित जीसी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हो रहा फर्जी मां बनाकर ईलाज कराने के नाम पर हो रहा खेल
बस्ती। रुधौली में अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के जरिए फर्जी गर्भवती बनाने का खेल पिछले कई सालों से चल रहा है। मीडिया में निरंतर आने और शिकायत करने के बाद भी फर्जी रिपोर्ट बनाने वालों के खिलाफ विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा, जब कि यह खेल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित जीसी ल्ट्रासाउंड सेंटर में धड़ल्ले से हो रहा। यहां पर अप्रशिक्षित डॉक्टर द्वारा जांच किया जा रहा है। दलाल महिला आंगनवाड़ी आशा द्वारा जबरन इनके यहां कमीशन के चक्कर में लाया जाता है। जगह पर ले जाकर कमीशन के चक्कर में मरीज को फंसाया जा रहा है। अभी दो दिन पूर्व जीसी अल्ट्रासाउंड के द्वारा नेहा नाम की युवती का रिपोर्ट बनाया गया, जिसमें उसे दस सप्ताह का गर्भ होना बताया गया। पैसा कमाने के चक्कर में रिपोर्ट में लिखा कि गर्भ में पल रहा बच्चा सांस लेने में असमर्थ रहा जिसके कारण ऑपरेशन करने को बताया गया था लेकिन महिला की सूझबूझ ने बस्ती जनपद के अल्ट्रासाउंड में दूसरे दिन जांच करवाकर सही रिपोर्ट का पता कराया जहां पर बच्चेदानी में गांठ बनने की जानकारी दी गई। अभी यह मामला चल ही रहा था, कि एक दूसरा मामला इसी अल्ट्रासाउंड सेंटर का सामने आ गया पूजा नाम की महिला ने 17 मार्च 2025 को एक अप्रशिक्षित मेडिकल स्टोर की महिला के कहने पर जांच कराया जहां पर पुनः वही रिपोर्ट प्रेशित किया गया और आपरेशन करने की बात कही लेकिन यहां भी महिला ने सूझबूझ दिखाते हुए इसी क्षेत्र के दूसरे अल्ट्रासाउंड सेंटर जेपी डायग्नोस्टिक पर जांच करवाया जहां पर बच्चेदानी में गांठ बनने की पुष्टि हुई। उसके उपरांत महिला का इलाज चल रहा है।
जब जेपी डायग्नोस्टिक सेंटर पर वार्ता की गई तो पता चला कि क्षेत्र में बहुत सारे ऐसे अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हो रहे हैं जिनका ना तो रजिस्ट्रेशन और ना ही डॉक्टर मौजूद है अस्पताल से दूर कई जगहों पर पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटर कुछ दलालों के माध्यम से संचालित हो रहे हैं। आपको बताते चलें मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती के आदेश के क्रम पीएनडीटी के निर्देश पर जेपी डायग्नोस्टिक सेंटर पर हर महीने की 1,9,16 व 24 तारीख को प्रत्येक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं के निशुल्क अल्ट्रासाउंड हेतु रजिस्ट्रेशन होता है बाद में इंपैनल्ड अल्ट्रासाउंड केंद्र पर 1 महीने के अंदर किसी भी इस रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा फ्री अल्ट्रासाउंड कराया जाता है लेकिन दुर्भाग्यवश अस्पताल के कुछ डॉक्टर के कमीशन खोरी के चलते मरीज इधर-उधर भटक जाते हैं। इसके पहले भी सीसी अल्ट्रासाउंड सेंटर उच्च अधिकारियों की जांच में सीलकरा कर कानूनी कार्रवाई की गई थी लेकिन पुनः कैसे संचालित हो रहा है या बड़ा सवाल बना हुआ है
दूसरी तरफ अवैध रूप से चल रहे पैथोलॉजी सेंटर नेशनल पैथोलॉजी भी दूसरे के नाम से चलवाकर नेशनल मेडिकल स्टोर को बदनाम करने में लगा हुआ है। इस मामले में नेशनल मेडिकल स्टोर के संचालक ने आपत्ति दाखिल करते हुए कहा कि हमारे नाम का दुरुपयोग कर हमारी छवि को बदनाम करने का काम किया जा रहा है, जिसको लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई है और तत्काल अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी सेंटर (जो रूधौली नगर पंचायत के भानपुर मार्ग पर संचालित) हो रहा है उसको बंद करवाया जाए। और कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए उसके संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाए।और भी बहुत सारे अवैध रूप से चल रहे पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कार्यवाही न होना चिंता का सबब बना हुआ है।जब तक मरीजों की जान नहीं जाएगी तब तक लोगों की आंख नहीं खुलेगी।
इसी तरहनगर पंचायत रुधौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गेट के बगल में खुले अवैध रूप से दीवाल के बगल में भी मानकों को दरकिनार करते हुए एक पैथोलॉजी सेंटर पर भी अप्रशिक्षित बच्चों द्वारा खून निकलकर जांच किया जाता है, जबकि इस केंद्र पर जिस डॉक्टर की डिग्री लगी हुई है वह कहीं और जगह पर कार्यरत हैं ऐसे में मरीज के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है जिसके पीछे अस्पताल के ही कुछ डॉक्टरों का हाथ कमीशन के चक्कर में लगा हुआ है। अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटर की खबर चलने के बाद कई मीडिया कर्मी भी अल्ट्रासाउंड सेंटर व पैथोलॉजी सेंटर के संचालक को से मिलकर मामले को दबाने की भी कोशिश कर रहे हैं जिसके लिए लोग सुविधा शुल्क देकर कुछ ना होने की बात कर रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी रुधौली आनंद मिश्रा से वार्ता की गई तो कहा कि शिकायत के आधार पर जल्द ही अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम, पैथोलॉजी सेंटर, अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जांच करवा कर विधिक कार्रवाई की जाएगी उच्च अधिकारियों को इस प्रकरण को लेकर सूचना दी गई जल्द ही टीम गठित कर विधिक कार्रवाई कार्यवाही की जाएगी।
Comments