आजमगढ़ ने बरेली को चार गोल से हराया

आजमगढ़ ने बरेली को चार गोल से हराया

आजमगढ़ ने बरेली को चार गोल से हराया

बस्ती। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय सीनियर महिला फुटबाल प्रतियोगिता खेल निदेशालय उ0प्र0 के तत्वाधान मे अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्टस स्टेडियम बस्ती मे 21 फरवरी को प्रतियोगिता के प्रथम दिन आजमगढ बनाम बरेली मैच खेला गया। जिसमंे आजमगढ़ ने बरेली को 04-0 से हराया, जिसमे आजमगढ की ओर से आचल, निशा, निगम, स्वेता, नो एक-एक गोल करके आजमगढ को 04-0 से विजयी बनाया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन संजय चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया। इस अवसर पर भजपा के राणा दिनेश प्रताप ंिसह एवं जगदीश शुक्ला, विकास कुमार सोनकर हैण्डबाल प्रशिक्षक, आशुतोष पाण्डेय, अस्मिता गुप्ता हॉंकी प्रशिक्षक, राखी कुशबाला एथलेटिक्स प्रशिक्षिका, संतोष कुमार जायसवाल सचिव एमेच्योर खो-खो संघ बस्ती, रणधीर यादव, उपस्थित थे। प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका उ0प्र0 फुटबाल संघ के निर्णायक (मैच पर्यवेक्षक) आरिफ नाजमी जी, जिला सचिव फुटबाल संघ उपेन्द्र शुक्ला के द्वारा निभायी जा रही है। प्रमोद कुमार जायसवाल उपक्रीडाधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन दिनांक 28 फरवरी 2025 को होगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *