90 साल की बर्फी, 96 साल के लौहर का हुआ सम्मान

90 साल की बर्फी, 96 साल के लौहर का हुआ सम्मान

90 साल की बर्फी, 96 साल के लौहर का हुआ सम्मान


बस्ती। नगर पंचायत नगर में योग शिविर और वृद्ध जन सम्मान समारोह आयोजित हुआ। रानी लक्ष्मी बाई नगर वार्ड बिरऊपुर में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि हर माह योग दिवस और वृद्ध जन सम्मान अनुकरणीय पहल है। उन्होंने कहा कि आज के भाग दौड़ के जीवन में नियमित योग और व्यायाम अत्यन्त आवश्यक है, इससे तन मन दोनों स्वस्थ रहता है। कहा आज पूरी दुनिया सनातन की इस प्राचीन विधा को अपना रही है। श्री राना ने वार्ड के 90 वर्षीय बर्फी देवी और 96 वर्षीय लौहर प्रसाद की सम्मान पूर्वक आरती उतारी, तिलक लगाया और अंग वस्त्र प्रदान कर उनको सम्मानित किया। उन्होंने वृद्ध माता पिता को प्रत्यक्ष ईश्वर का अंश बताते हुए कहा कि अपने बुजुर्गों का सम्मान हमारी संस्कृति और सभ्यता का हिस्सा है। श्री राना ने उपस्थित जन समुदाय विशेषकर युवाओं से कहा कि अपने वरिष्ठों का सम्मान करने से स्वयं का सम्मान बढ़ता है। उन्होंने नगर को देश का एक मॉडल नगर पंचायत बनाने में सभी से सहयोग की अपील किया। इसके पूर्व योग शिक्षक परवेज मंसूरी और श्वेता श्रीवास्तव ने सभी को योग तथा व्यायाम के तौर तरीके समझाए तो इसके फायदे भी गिनाए। कार्यक्रम का संचालन श्रुति अग्रहरि ने किया। इस अवसर पर सभासद विजय साहनी, देवेश धर द्विवेदी, राकेश पाण्डेय, इंद्रजीत राजभर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *