पहाड़ की दुख भरी घटना -

पहाड़ की दुख भरी घटना -

पहाड़ की दुख भरी घटना -

राजपाल बीमार थे। अच्छे हॉस्पिटल की तलाश में उत्तरकाशी के मोरी से 175 KM दूर देहरादून आ रहे थे। पत्नी जसीला गर्भवती थी। वो भी अपना अल्ट्रासाउंड कराने चल दी। बाकी फैमिली वाले उन दोनों की देखभाल करने कार में बैठे थे। टिहरी के पास कार खाई में गिरी, सभी 6 लोग मर गए। 24 घंटे बाद पुलिस को लाशें मिल पाईं।

पुष्कर धामी जी, मोरी इलाके में अच्छे हॉस्पिटल/अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था करा दीजिए। पहाड़ पर सफर वैसे ही मुश्किल होता है। जब इंसान बीमार हो तो समझो जिंदगी में ही पहाड़ टूट गया हो।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *