सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करके भाजपा को घेरा है
- Posted By: Tejyug News LIVE
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 4 March, 2024 15:37
- 359

लखनऊ
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करके भाजपा को घेरा है
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि
किसने सोचा था कि भाजपा के ऐसे दिन भी आएँगे कि :
- कुछ उम्मीदवार टिकट मिलने से पहले कुछ और काम को ज़्यादा ज़रूरी बताने का बहाना करके दावेदारी छोड़ देंगे
- कोई खेल को राजनीति से अधिक गंभीर मानकर बाहर जाने की बात करेगा
- कोई पर्यावरण के बहाने पतझड़ी भाजपा से बाहर निकलने के लिए प्रार्थना पत्र लिखेगा
- कोई टिकट कटने पर संन्यास लेने का ऐलान कर देगा
- कोई टिकट मिलने के बाद भी दूर से ही सोशल मीडिया पर अपने व्यक्तिगत कारणों से टिकट को ठुकरा देगा।
भाजपा एक दल के रूप में इतनी कमज़ोर कभी नहीं थी।
अब तो जनता के अलावा, भाजपा वाले भी ख़ुद ही कह रहे हैं : ‘नहीं चाहिए भाजपा’
Comments