पूर्व नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने लिखा स्वामी प्रसाद मौर्य को पत्र
- Posted By: Tejyug News LIVE
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 14 February, 2024 16:12
- 122

पूर्व नेता विरोधी दल राम गोविंद चौधरी ने लिखा स्वामी प्रसाद मौर्य को पत्र
प्रतिष्ठा में,
माननीय श्री अखिलेश यादव जी,
राष्ट्रीय अध्यक्ष,
समाजवादी पार्टी, भारत।
विषय - सपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री स्वामी प्रसाद मौर्य का अपने पद से इस्तीफा देने का मामला
मान्यवर,
आप जानते हैं और आप के माध्यम से हम सभी जानते हैं कि डबल इंजन की सरकार का विश्वास संविधान सम्मत शासन में नहीं है। यह सरकार पिछड़े, अतिपिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और सवर्ण समाज के गरीबों का हक छीनकर अपने कुछ उद्यमी मित्रों और उनके हित को ही देश हित मानने वाले सामन्ती सोच के लोगों को लगतार देती जा रही है।
मान्यवर, इस डबल इंजन की सरकार की करतूतों की वजह से मँहगाई चरमपर है। बेरोजगारी सुरसा की तरह मुँह बाए खड़ी है। युवा रोजगार की तलाश में युद्ध के आगोश में जी रहे इसराइल में भी जाने को तैयार हैं। आभाव से परेशान लोग आए दिन आत्महत्या कर रहे हैं और डबल इंजन की यह सरकार
इसी को राम राज बता रही है।
मान्यवर, आसमान छू रही मंहगाई और बेतहाशा बढ़ी बेरोजगारी से लोगों का ध्यान हटाने के लिए रोज रोज हिंदू मुसलमान का पहाड़ा पढ़ रही है, नए नए पाखंड का सहारा ले रही है।
मान्यवर, आपके यशस्वी नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का हर कार्यकर्ता और और नेता साम्प्रदायिकता और पाखंड के इस ज़हर का असर कम करने के लिए संघर्ष कर रहा है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी भाजपा और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के इस ज़हर का मजबूती से प्रतिवाद कर रहे हैं। इसलिए वह भाजपा और संघ के निशाने पर है।
मान्यवर, श्री स्वामी प्रसाद मौर्य पिछड़े समाज से आते हैं। अपने जुझारू स्वभाव की वजह से इस समाज में उनका एक विशेष स्थान हैं। उनका पदाधिकारी बने रहना समाजवादी पार्टी के हित में है। इसलिए मेरा अग्रह है कि आप उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं करें।
मान्यवर, यह मेरी व्यक्तिगत राय है जो आपके समक्ष रख रहा हूँ। इस सम्बन्ध में जो आपका निर्णय होगा, उसे मैं अपनी राय मानकर इस पत्र को भूल जाऊंगा।
आभार के साथ,
रामगोविंद चौधरी,
बांसडीह, बलिया।
Comments