कनपटी पर तंमचा रखा, मारापीटा, पांच हजार, सोने की चैन, गाड़ी लेकर फरार
- Posted By: Tejyug News LIVE
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 24 December, 2024 08:24
- 119

कनपटी पर तंमचा रखा, मारापीटा, पांच हजार, सोने की चैन, गाड़ी लेकर फरार
बस्ती। थाना परसरामपुर ग्राम रिधौरा निवासी रामजी तिवारी पुत्र सुरेंद्र कुमार तिवारी ने थाने में एक तहरीर दिया, जिसमें इन्होंने बताया कि वह 22 दिसंबर 24 को सांय लगभग सात बजे बाजार से सब्जी लेने हैदराबाद गया था, बाइक से वह घर लौट रहा था, तभी सफेद रंग की चार पहिया ग्राम परवरपारा शंकर मंदिर के सामने साइड मारकर गाड़ी को रोकवा दिया, गाड़ी से दो व्यक्ति निकले, एक ने बाइक की चाबी निकाल दी, दूसरे ने फोन करके गोपाल यादव निवासी हैदराबाद से बुलाया, तब गाड़ी से दिनेष यादव, चंद्रेश यादव टेढ़िया पुल जनपद गोंडा थाना नबावगंज के राजाराम उर्फ गनी यादव ने लात घूसों और डंडा से मारने लगे, गाली देते हुए दिनेश ने तमंचा निकाल कर कनपटी पर रख दिया, जेब से पहले पांच हजार निकाला, फिर गनी यादव ने सोने की चैन खींच लिया, और झाड़ी में ढ़केलकर बाइक लेकर भाग गए। आसपास के बीच बचाव करने वालों से कहा कि अगर बचाव किया तो जान से हाथ धो बैठोंगे। तहरीर में सभी लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने की अपील की गई।
Comments