ना बुलेट प्रूफ जैकेट, ना जूते... क्या थी मंगेश यादव एनकाउंटर में 'ओवर कॉन्फिडेंस' की वजह? UP STF के सामने ये हैं बड़े सवाल
- Posted By: Tejyug News LIVE
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 10 September, 2024 19:44
- 137

ना बुलेट प्रूफ जैकेट, ना जूते... क्या थी मंगेश यादव एनकाउंटर में 'ओवर कॉन्फिडेंस' की वजह? UP STF के सामने ये हैं बड़े सवाल
धर्मपाल सिंह(D. P. Singh)
सुल्तानपुर/उत्तर प्रदेश
Mangesh Yadav STF Encounter: यूपी एसटीएफ की तरफ से दर्ज FIR के मुताबिक, मंगेश यादव के पास से अमेरिकन टूरिस्टर बैग, 3 ब्रांडेड टी-शर्ट, और दो ब्रांडेड पैंट मिली थी. लेकिन मंगेश के घर के हालात तो उसकी बदहाली को बयां कर रहे हैं. ऐसे में इतने महंगे कपड़े उसके पास कहां से आए?
यूपी के सुल्तानपुर में एक लाख के इनामी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल राजनीतिक दलों के साथ-साथ मंगेश यादव के परिवार की तरफ से खड़े किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ तथ्य ऐसे हैं जिनको इस एनकाउंटर में नजरंदाज नहीं किया जा सकता.
आइए जानते हैं इस केस की इनसाइड स्टोरी...
मंगेश यादव एनकाउंटर पर सबसे पहले सवाल यूपी एसटीएफ की 11 सदस्य टीम पर है जिसमें एक डिप्टी एसपी डीके शाही, दो इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह और महावीर सिंह, दो सब इंस्पेक्टर अतुल चतुर्वेदी और प्रदीप सिंह, 3 हेड कांस्टेबल सुशील सिंह, राम निवास शुक्ला व नीरज पांडे और 3 कांस्टेबल अमित त्रिपाठी, ब्रजेश बहादुर सिंह, अमर श्रीवास्तव मुख्य तौर पर शामिल थे.
कौन बड़ा बदमाश... एनकाउंटर में मारा गया मंगेश यादव या सरेंडर करने वाला विपिन सिंह? क्राइम हिस्ट्री आई सामने
सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी व एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव और इसी केस में सरेंडर करने वाले बदमाश विपिन सिंह की क्राइम हिस्ट्री सामने आई है. इसके मुताबिक, विपिन पर मंगेश से काफी ज्यादा और गंभीर केस हैं.
सुल्तानपुर मे दिनदहाड़े ज्वैलरी शोरूम को लूटने के मामले में एक लाख के इनामी मंगेश यादव का यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर किया तो सवाल खड़े होने लगे. सवाल मंगेश यादव के एनकाउंटर से पहले गैंग के सरगना और मुख्य आरोपी विपिन सिंह के द्वारा रायबरेली में किए गए सरेंडर पर भी उठे.
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस अपराधी की जाति देखकर गोली चलाती है. मंगेश का एनकाउंटर इसलिए किया क्योंकि वह यादव था जबकि इस वारदात में शामिल मुख्य आरोपी विपिन सिंह का सरेंडर करवाया गया. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वास्तव में विपिन सिंह मंगेश यादव से बड़ा बदमाश है, जिसके सरेंडर को लेकर सवाल उठ रहे हैं. आइए आंकड़ों से समझते हैं...
विपिन "सिंह" पर कुल 36 मुकदमे दर्ज़ हैं, वह अपराध जगत में 2007 से सक्रिय है।
मंगेश "यादव" पर कुल 7 मुकदमें दर्ज थे, वह 2021 से अपराध जगत में सक्रिय था।
उत्तर प्रदेश स्थित सुल्तानपुर में सर्राफा व्यावसायी के हुए लूट कांड में मंगेश यादव के एनकाउंटर के मामले में अब राजनीति तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जहां यह आरोप लगाया कि जात देखकर कार्रवाई हो रही है तो वहीं बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती ने इस मामले में सपा और भारतीय जनता पार्टी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जब जब अपराधियों पर कार्रवाई होती है सपा तिलमिला जाती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मामले पर कहा कि भाजपा शासित राज्यों में ‘कानून और संविधान’ की धज्जियां वही उड़ा रहे हैं, जिनपर उनका पालन कराने की ज़िम्मेदारी है.
Comments