CM योगी/ गृह विभाग लोकार्पण कार्यक्रम..
- Posted By: Tejyug News LIVE
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 February, 2024 12:45
- 123

CM योगी/ गृह विभाग लोकार्पण कार्यक्रम...
गृह विभाग और पुलिस विभाग को आज 2 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाएं मिल रही है, नए साइबर थाने और थानों के इंफ्रास्ट्रक्चर नए हो रहे है,इसके लिए पुलिस कार्मिको को बधाई
ये नए भारत का नया यूपी,नए यूपी के नए पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बधाई
ये सारे कार्य प्रदेश के नए बदलाव की कहानी कहता है,यही प्रदेश था जहां कोई आना नही चाहता था,यूपी का युवा बाहर जाकर अपनी पहचान छिपाता था...
जैसे आदमी की शरीर से आत्मा निकाल दे तो सब व्यर्थ होता है,वैसे ही जनपद तो बना दिये गए थे,पुलिस लाइन गायब थी,हमने पहली बार 4 जनपदों में नए पुलिस लाइन दे रहे है
आज जनपद में जो सबसे बड़ी बिल्डिंग होगी वो पुलिस लाइन की पुलिस बैरक पुलिस हॉस्टल बिल्डिंग की होगी
आज हर जनपद की पुलिस लाइन या हर थाना क्षेत्र में पुलिस हॉस्टल या पुलिस बैरक का या तो निर्माण हो गया है,या हो रहा है,इसमे जो भी पैसा लगा वो हमने लगाया, पिछले 6 से सात वर्षों में हमने सिर्फ पुलिस अवस्थापना और सुविधाओ के लिए ही 18 से 20 हजार करोड़ रुपये दिए है
आज उत्तरप्रदेश कह सकता है आज देश मे सबसे उन्नत और सबसे बेहतरीन पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे पास है..
यही प्रदेश दंगाग्रस्त था,अर्थव्यवस्था में छठे सातवे पायदान पर था,देश के विकास के ब्रेकर बैरियर के रूप में जाना जाता था
Comments