चयन परीक्षाओं की शुचिता के साथ खिलवाड़ स्वीकार नहीं, शीघ्र लागू होगा नया कानून-CM
- Posted By: Tejyug News LIVE
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 9 June, 2024 15:13
- 139

उत्तर प्रदेश-
चयन परीक्षाओं की शुचिता के साथ खिलवाड़ स्वीकार नहीं, शीघ्र लागू होगा नया कानून-CM
भर्ती परीक्षाओं की शुचिता, गोपनीयता और पारदर्शिता के लिए होने जा रहा है व्यापक सुधार, आयोगों के साथ CM ने किया विमर्श..
साल्वर गैंग/पेपर लीक कराने जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने तैयार हो रहा नया कानून,पेपरलीक कराने वालों और साल्वर गैंग के खिलाफ होगी कठोरतम करवाई
केवल सरकारी या वित्त पोषित शिक्षण संस्थान ही परीक्षा बनेंगे परीक्षा केंद्र,परीक्षा केंद्र वहीं, जहां हर कमरा होगा सीसीटीवी की नजर में
प्रदेश सरकार में रिक्त पदों पर तेज होगी चयन प्रक्रिया, विभागों को निर्देश, शीघ्र भेजें अधियाचन..
हर पाली में 02 या अधिक पेपर सेट जरूर होने चाहिए, प्रत्येक सेट के प्रश्नपत्र की छपाई अलग-अलग एजेंसी का माध्यम से कराना बेहतर
केंद्र आवंटन में महिलाओं और दिव्यांगों की आवश्यकताओं का रखें ध्यान
परीक्षा से पूर्व, परीक्षा के दौरान और परीक्षा के उपरांत शासन स्तर के शीर्ष अधिकारियों तथा एसटीएफ के संपर्क में रहें चयन आयोग
Comments