शिवरात्रि पर बाबा चिंताहरण महादेव के दर्शनों को लगी भक्तों की लाइन

शिवरात्रि पर बाबा चिंताहरण महादेव के दर्शनों को लगी भक्तों की लाइन

मथुरा

 शिवरात्रि पर बाबा चिंताहरण महादेव के दर्शनों को लगी भक्तों की लाइन

चिंताहरण महादेव पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब

मथुरा। महाशिवरात्रि पर्व पर चिंताहरण महादेव मंदिर में गुरुवार की अर्ध रात्रि से शुक्रवार की सांय तक श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता रहा। मंदिर के शिवालय में हर हर महादेव के जयकारे भक्त लगाते रहे। सैकड़ों की संख्या में गंगा से कांवड़िया कांवड़ लेकर आएं उन्होंने गंगाजल एवं दूध से महादेव का महाअभिषेक किया। मंदिर के आसपास काफी भीड़ मौजूद रहने से सड़क पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। महावन गौडिया मठ से शिव बारात निकाली गई जिसमें शिव के स्वरूप में सजे भोलानाथ के साथ भूत प्रेत की बारात को देखकर भक्त जय जयकार करते हुए चिंताहरण महादेव मंदिर के परिसर में पहुंचे। मंदिर परिसर में भक्तों द्वारा भंडारों का आयोजन किया गया। चिंताहरण महादेव मंदिर के सेवायत महंत केशव देव महाराज ने बताया कि चिंताहरण महादेव सभी भक्तों की चिंता का हरण कर मनोकामनाएं पूरी करते हैं उन्होंने कहा एक लोटा जल चढ़ाने से एक हजार एक सौ आठ शिव लिंग का फल मिलता है। मंदिर परिसर में एसडीएम महावन दीपिका मेहर तहसीलदार सुशील गुप्ता नायब तहसीलदार साबिका शर्मा बलदेव विकास खंड अधिकारी नेहा रावत महावन थाना प्रभारी आशा चौधरी एवं मंदिर पुजारी अनिल पुजारी संतोष पंडित लाल बाबा राजपाल सिंह यादव ओमप्रकाश धवल लाला गोपाल पांडेय ईश्वर सिंह माधव सोनी आदि के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था संभाली गई। ब्रह्माण्ड घाट की ओर से आने वाहनों के लिए चार पहिया वाहनों के लिए ब्रह्माण्ड घाट के समीप व्यवस्था की गई दोपहिया वाहनों के लिए मंदिर के समीप व्यवस्था की गई। बलदेव की ओर से आने वाले वाहनों के लिए रिसोर्ट के समीप व्यवस्था की गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *