बहादुरगढ़ ब्लॉक की घोषणा नहीं की जाती है तो समाज सेवी पंकज लोधी करेंगे आत्मदाह

बहादुरगढ़ ब्लॉक की घोषणा नहीं की जाती है तो समाज सेवी पंकज लोधी करेंगे आत्मदाह

बहादुरगढ़ ब्लॉक की घोषणा नहीं की जाती है तो समाज सेवी पंकज लोधी करेंगे आत्मदाह 


हापुड़ जिले में यदि कोई भी नया ब्लॉक बनाया जाता है एवं बहादुरगढ़ ब्लॉक की घोषणा नहीं की जाती है तो समाज सेवी पंकज लोधी करेंगे आत्मदाह उप जिलाधिकारी साक्षी शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र जिसकी समस्त जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होगी सर्व ज्ञात है कि बहादुरगढ़ को ब्लॉक बनाने की मांग को लेकर समाजसेवी पंकज द्वारा 10 साल से जनहित में प्रयास किया जा रहा है एवं जागरूक्का जागरूकता अभियान हस्ताक्षर अभियान किए जा रहे हैं जिसे उच्च स्तरीय शासन प्रशासन द्वारा संज्ञान लिया गया एवं तत्कालीन जिलाधिकारी अनिल ढींगरा द्वारा बहादुरगढ़ को ब्लॉक बनाने का संस्तुति प्रस्ताव आयुक्त ग्राम्या उत्तर प्रदेश शासन को  में  मानचित्र के उपलब्ध करा दिया गया जिससे लोगों में ब्लॉक बनाए जाने की उम्मीद जाग गई गढ़मुक्तेश्वर  तहसील एवं ब्लॉक से बहादुरगढ़ क्षेत्र की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है जिससे आम जनता को गढ़ ब्लॉक में आने-जाने में समय एवं धन की बर्बादी देखी जा रही है बहादुरगढ़ को ब्लॉक बनाया जाना न्याय संगत है इसमें कोई दो राय नहीं परंतु राजनीतिक अपेक्षाओं के चलते बहादुरगढ़ की ब्लॉक बनाए जाने की घोषणा रुकी हुई है पूर्व में भी तत्कालीन विधायक कमल मलिक द्वारा बहादुरगढ़ में डिग्री कॉलेज में विशाल जनसभा बहादुरगढ़ को ब्लॉक बनाए जाने की  की जिसमें ग्राम विकास विभाग के मंत्री ने भाग लिया परंतु यह कहकर की बहादुरगढ़ की ब्लॉक की प्रक्रिया है लेकिन घोषणा योगी जी करेंगे जनता को हताश कर दिया उसके उपरांत से लगातार ही समाजसेवी पंकज द्वारा बहादुरगढ़ को ब्लॉक बनाए जाने की मांग पत्र की पत्रावली समय पर तत्कालीन विधायक कमल मलिक को तीन बार दी गई उसके उपरांत वर्तमान विधायक हरेंद्र  तेवतिया को भी तीन बार दी गई मंत्री संदीप को बुलंदशहर मैं  एक कार्यक्रम के दौरान दी गई एक बार सयाना में मंत्री धर्मपाल को एक कार्यक्रम के दौरान दी गई दूसरी बार लखनऊ पहुंचकर मंत्री धर्मपाल सिंह के निवास कार्यालय पर दी गई एक बार  बहना सदरपुर के निकट पेट्रोल पंप के पास कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को भी बहादुरगढ़ ब्लॉक की बनाए जाने की मांग पंकज लोधी द्वारा  दी गई परंतु कितने सालों से संस्तुति प्रस्ताव शासन में उपलब्ध होने के उपरांत भी बहादुरगढ़ के ब्लॉक की घोषणा नहीं हो पाई अब कुछ दिन से हापुड़ जिले के नूरपुर की ब्लॉक बनाए जाने का चर्चा चल रही थी जिसमें पंकज लोधी द्वारा हापुड़ जिले के मानक पूरे करने के लिए नूरपुर को एवं बहादुरगढ़ को ब्लॉक बनाकर हापुड़ जिले के मानक पूरे किया जाने की मांग की जिससे जिले के मानक  पूरे हो  परंतु यदि हापुड़ जिले में एक भी ब्लॉक बनाया जाता है और बहादुरगढ़ जो की 10 सालों से ब्लॉक बनाए जाने की  मांग  शासन में संस्तुति प्रस्ताव तत्कालीन जिलाधिकारी के द्वारा उपलब्ध किए जाने के उपरांत भी बहादुर के ब्लॉक की घोषणा नहीं की जाती 23 दिसंबर में यदि हापुड़ जिले में किसी भी नए ब्लॉक की घोषणा की जाती है तो तत्काल सूचना प्राप्त होते ही गढ़ तहसील प्रांगण में  हार थक कर हताश  क्षुब्ध होकर समाज सेवी पंकज लोधी  ने आत्म दहा की घोषणा कर डाली जिससे समस्त जिले में हड़कंप मचा हुआ है समाजसेवी  पंकज लोधी के साथ मांग पत्र देते हुए स्वामी महेश योगी ने कहा कि कम से कम यह तो बताया जाए कि बहादुरगढ़ ब्लॉक बनाए जाने में क्या कमी है क्यों जनहित में बहादुरगढ़ को ब्लॉक नहीं बनाया जा रहा क्षेत्र की  समस्त जनता  समाजसेवी पंकज लोधी के साथ है यदि पंकज लोधी पर जरा सी भी परेसानी आती है तो समस्त क्षेत्र वाशी सड़कों पर अनशन पर बैठ जाएंगे जाएंगे अनेकों संगठनों का समर्थन पंकज लोधी को सालो सालों से रहा है विश्व हिंदू राष्ट्र सेवा के युवा प्रदेश अध्यक्ष मोंटी चौधरी ने कहा कि  पंकज लोधी के  साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी होती है तो विश्व हिंदू राष्ट्र सेना सड़कों पर उतर जाएंगे विश्व हिंदू राष्ट्र  सेना सदैव जनहित के कार्यों में समाजसेवी पंकज लोधी के साथ खड़ी थी खड़ी है खड़ी रहेगी  ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र सिंह ग्राम प्रधान  सेहल विपिन चौधरी   सेहल विजेंद्र कुमार सेल चंदन प्रकाश भारद्वाज जयप्रकाश लोधी सेल हर्षण जयसिंह   मुनैश लोधी हर सारण प्रजापति जय सिंह राणा परमजीत नरेश लोधी बसंत सिंह पीतम सिंह कमल सिंह दीपक गुर्जर संजय कुमार उमेश लोधी संजय

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *