आजमगढ का आदममऊ बनेगा पहला सहजन गांव

आजमगढ का आदममऊ बनेगा पहला सहजन गांव

आजमगढ

आजमगढ का आदममऊ बनेगा पहला सहजन गांव!

'Save Earth by Plant' के सहयोगी, युवा अध्यापक अखिलेश कुमार मौर्या के प्रयास से उनके गांव: आदममऊ, पोस्ट: ईशापुर, तहसील: फूलपुर, जनपद: आजमगढ को सिर्फ 9 माह में सहजन गांव बनाने के लिए जमीनी प्रयास शुरू हो गए हैं। इस कड़ी में गांव के 5 पाण्डव को अध्यापक श्री सुरेन्द्र बहादुर यादव ने सहजन PKM-1 का पौधा देकर बड़ा लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किए। 

सहयोग से सम्भव है: हर घर सहजन 

 अपनी सब्जी

कृष्णा सीड बैंक (KSB)

सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेश

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *