यह वाकया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया,
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 21 January, 2025 20:32
- 109

यह वाकया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया,
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शनिवार शाम आयोजित कोल्डप्ले के शानदार कॉन्सर्ट ने हजारों प्रशंसकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। क्रिस मार्टिन और उनके ब्रिटिश रॉक बैंड ने बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
हालांकि, इस कॉन्सर्ट से जुड़ा एक अजीब मामला भी सामने आया है। एक महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि उनके कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकट गलती से कूड़े में फेंक दिए गए। उन्होंने लिखा, "हमें दो टिकट मिले थे, जिन्हें डाइनिंग टेबल पर एक रैपर में रखा था। जब हम तैयार होकर निकलने वाले थे, तो टिकट गायब थे। हमारी नौकरानी ने सफाई करते समय गलती से उन्हें कूड़े में फेंक दिया।"
यह वाकया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया, जहां लोगों ने महिला के दुर्भाग्य पर सहानुभूति व्यक्त की। वहीं, कुछ लोगों ने इस घटना को लेकर हल्के-फुल्के मजाक भी किए।
Comments