विद्युत तार के कारण फसलों में आग ना लगे-मुख्य विकास अधिकारी
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 22 March, 2024 21:53
- 58

हापुड़ संवाददाता अनुज चौधरी
विद्युत तार के कारण फसलों में आग ना लगे-मुख्य विकास अधिकारी
आपदा प्रबंधन हेतु हेल्पलाइन नंबर 1070-आपदा विशेषज्ञ
हापुड़(सू0वि0)22 मार्च 2024। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने सभी अधिकारियों से लू प्रबंधन को गम्भीरतापूर्वक लागू करने के निर्देश विकास भवन सभागार में बैठक के दौरान दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी नगरपालिका में आवश्यक स्थानों पर शीतल पेयजल की व्यवस्था कर ले इसके अलावा जिन स्थानो पर आरओ लगे है उन्हे जल्द ही दुरुस्त करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि यात्री के रुकने तथा इंतजार करने के स्थान पर सेट की भी व्यवस्था करे। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से स्कूलों में छात्रों के मध्य लू प्रबंधन का प्रचार प्रसार करने के लिए लू बचाव संबंधी वीडियो चलावने के निर्देश दिए। उन्होनें मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में आवश्यक रूप से आइस पैक की व्यवस्था करने के साथ-साथ कूल वार्ड भी बनाने के निर्देश दिए जिससे लू मरीज को समस्या का सामना न करना पड़े। मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी से दोपहर के दौरान विद्युत की निर्बाध आपूर्ति करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये की फसलों के ऊपर से गुजरने वाले विद्युत तार से लगने वाले आग से फसल को नुकसान न पहुंचने पाए। सीडीओ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समस्त चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद पर लू से बचाव एवं राहत हेतु क्या करें क्या ना करें का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा।
आपदा विशेषज्ञ गजेंद्र सिंह बघेल ने कहा बताया कि हीट वेव दिन का औसत रूप से 6 से 15 अप्रैल के मध्य प्रारंभ होने की सूचना प्राप्त है उन्होंने बताया कि लू से बचने के लिये कड़ी धूप में बाहर ना निकले, दोपहर में 12 से 3:00 के बीच बाहर न निकले। इसके अलावा अधिक से अधिक पानी पिये जिससे डिहाइड्रेशन का शिकार ना हो। उन्होंने बताया कि लू लगने के पश्चात शरीर को गीले कपड़ों से पोछ जाए तथा सिर पर सामान्य तापमान का पानी डाला जाए तथा शरीर का तापमान कम करने का उपाय करे। इसके अलावा ओआरएस, नींबू पानी का घोल पिलाया जाए।
आपदा विशेषज्ञ ने बताया कि आपदा प्रबंधन हेतु जानकारी तथा सहायता के लिए राहत हेल्पलाइन नंबर 1070 उपलब्ध कराया गया है जिस पर फोन करके आपदा संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर घोषित आपदा की सूची में लू को शामिल किया गया है।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जिला कृषि अधिकारी अधिशासी अधिकारी विद्युत विभाग के अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments