उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर मतदान जारी है।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 5 February, 2025 17:46
- 220

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में एक बीजेपी समर्थक यह दावा कर रहा है कि उसने अकेले 6 वोट डाले हैं। अखिलेश यादव ने तीन वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "मिल्कीपुर उपचुनाव में अमानीगंज में फर्जी वोट डालने का आरोप खुद उस व्यक्ति ने अपने मुंह से स्वीकार किया, जिससे यह साफ हो गया कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह धांधली में लिप्त हैं।" वीडियो में एक व्यक्ति, जो खुद को रामबोध पांडेय बताता है, कहता है कि उसने अकेले बीजेपी के लिए 6 वोट डाले हैं और यह भी दावा करता है कि वह हिन्दू है, मुसलमान को वोट नहीं देगा।
Comments