दुर्घटना बीमा योजना का लाभ पाने को लवकुश ने विधवा को दिया धोखा
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 30 April, 2025 21:50
- 15

दुर्घटना बीमा योजना का लाभ पाने को लवकुश ने विधवा को दिया धोखा
-जब मृतक पति की संपत्ति लिखने को कहा तो मना कर दिया, बनाया बलात्कार का वीडियो, वायरल करने करी दी धमकी, केस दर्ज
-मामला रुधौली थाने के ग्राम सियरादेई डड़वा तिवारी का
बस्ती। इंसान धन का कितना लोभी होता जा रहा है, कि वह पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है, किसी को धोखा देता है, तो किसी के साथ गददारी करता। कोई धन पाने के लिए विधवा से शादी भी कर लेता है। एक व्यक्ति ने तो दुर्घटना बीमा योजना का पांच लाख पाने के लिए विधवा से विवाह कर लिया। इसी तरह का एक मामला थाना रुधौली के ग्राम सियरादेई डडवा तिवारी का सामने आया।
महिला के पति सोहन की मृत्यु वर्ष 2019 में गुजरात में हो गयी थी इसी बीच महिला के मायके में लवकुश पुत्र कौशल के साथ शादी के लिये परिजनो से बातचीत किया तथा सरघाट मन्दिर पर शादी कर लिया, उसके उपरान्त शारीरिक सम्बन्ध स्थापित किया और पति के जैसे रिष्ता निभाने लगा, पति के मरने के बाद पांच लाख रूपया दुर्घटना बीमा मिला था जिसको बहला फुसलाकर पति ने दो लाख रूपया मोबाइल नगद ट्रान्जेक्शन के माध्यम से ले लिया तथा कहा कि तुम्हारे मृतक पति के नाम से जो जमीन है, वह मेरे नाम कर दो तब साथ मंे रखूँगा। इसी बीच लवकुश ने दूसरी शादी तय कर लिया जब विधवा ने लड़की के घर वालों से बताया तो वे लोग शादी से मुकर गए, इसी बात से नाराज होकर गाली देते हुये गन्दा वीडियो इन्ट्राग्राम व फेसबुक पर वायरल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
Comments