तस्वीर में अखिलेश जी के साथ नन्हे से बालक का नाम धर्मेन्द्र है
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 14 August, 2024 19:57
- 252

तस्वीर में अखिलेश जी के साथ नन्हे से बालक का नाम धर्मेन्द्र है. यह बलिया के बांसडीह विधानसभा के खरौनी गांव का रहने वाला है. 11 तारीख को वह अखिलेश जी से मिलने अपने घर से बिन किसी को बताए अकेले लखनऊ पहुंच गया. ट्रेन से उतरने पर वह भटकते हुए हजरतगंज पहुंच गया. देर रात तक वह भटकता रहा तो पुलिस की नजर पड़ी. उसने बताया कि वह बलिया से अखिलेश जी मिलना चाहता है. पुलिस वालों ने उसे बलिया घर भेजना चाहा तो वह जिद पर अड़ गया कि वह अपनी जान दे देगा लेकिन अखिलेश भैया से मिलकर ही घर जाएगा.
पुलिस वाले उसकी जिद देखकर रात भर उसे अपने पास सुरक्षित रखे. सुबह पुलिस वालों ने धर्मेन्द्र को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे. अखिलेश जी को फौरन पूरी घटना की सूचना दी गई. वह तुरंत धर्मेन्द्र को बुलाकर उससे मुलाकात किए. उसके बाद बालक धर्मेन्द्र को बलिया जिलें के सपा कार्यकर्ताओं को बुलाकर सकुशल उसके घर पहुंचवाया.
#सबसे_अच्छे_है_अखिलेश
Comments