संकल्प से सिद्धि–भाजपा नीव पत्थर ही नहीं रखती हैं बल्कि कार्य को पूरा भी करती है।

संकल्प से सिद्धि–भाजपा नीव पत्थर ही नहीं रखती हैं बल्कि कार्य को पूरा भी करती है।

चंडीगढ़

संकल्प से सिद्धि–भाजपा नीव पत्थर ही नहीं रखती हैं बल्कि कार्य को पूरा भी करती है।

मनीमाजरा निवासियों को किया हुआ वायदा पूरा किया-सर्वजीत कौर ढिल्लो

चंडीगढ़ 14 मार्च, 2024

आज मनीमाजरा शनि देव मंदिर के पास का टी पॉइंट जिसकी सड़क चौड़ाई के हिसाब से बहुत ही छोटी थी जिसके कारण वहां पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती थी, मनीमाजरा आने-जाने वालों के लिए एक परेशानी का कारण बनी हुई थी, आए दिन लोगों के आपस में झगड़े हो जाते थे और एक तीखे कॉर्नर के कारण लोगों के गाड़ियों के टायर फटने से गाड़ियां आपस में टकरा जाती थी, स्कूल के बच्चों की बसें काफी समय जाम में फंसी रहती थी या यूं कहें की हर नागरिक परेशान था।

 इस समस्या को स्थानीय नागरिकों एवं मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स डुप्लेक्स उप्पल हाउस राजीव विहार कि एसोसेशनो द्वारा उस समय की मेयर सर्वजीत कौर ढिल्लों के समक्ष रखा जिस पर कार्रवाई करते हुए इस काम को कॉरपोरेशन से पास करवा कर अपने मेयर कार्यकाल में इस कार्य की शुरुआत की थी। आज इस ब्रिज के कार्य को विधिवत रूप से इसका उद्घाटन करके लोगों को समर्पित कर दिया है। इस मौके पर पूर्व मेयर सरबजीत कौर ढिल्लों ने अपने इलाका निवासियों को संबोधन करते हुए कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि जो कार्य करने का वादा मैंने अपने लोगों से किया था वह आज पूरा हो गया है और आने वाले दिनों में भी अपने वार्ड की जो समस्याएं लोगों द्वारा बताई जाएगी उनका हल भी सभी लोगों के एवं अधिकारियों के सहयोग से प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मनदीप टिवाना, हरिकेश वर्मा सरिता शर्मा, प्रदेश युवा मोर्चा उपाध्यक्ष कमल शर्मा शैंकी, खुशपाल मगा, मॉडर्न हाउसिंग कंपलेक्स संगठन के पदाधिकारी एसके कुरैशी, सुखविंदर सिंह, जीएस बरार, चंद्रमोहन गोयल, मनदीप कौर एवं सज्जन जैलदार, रणदीप ढिल्लों, दविंदर ढिल्लों, रोहित टांक, मनजीत सिंह, बॉबी एवं कॉर्पोरेशन की और से एस ई धर्मेंद्र शर्मा, एक्शन अंकुर बंसल, जे ई अंकित व्यास उपस्थित रहे। पूर्व मेयर एवं स्थानीय पार्षद श्रीमती सरबजीत कौर ढिल्लों ने सभी का यहां पहुंचने पर धन्यवाद किया और अपनी ओर से कॉर्पोरेशन की कमिश्नर आनंदिता मित्रा जी का और चीफ इंजीनियर एन पी शर्मा जी का इस कार्य को पूरा करने में जो सहयोग इन्होंने दिया उसके लिए तहे दिल से धन्यवाद किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *