साहब’ हम्हीं ‘असली’, ‘राजू’ तो नकली ‘अध्यक्ष’!

साहब’ हम्हीं ‘असली’, ‘राजू’ तो नकली ‘अध्यक्ष’!

साहब’ हम्हीं ‘असली’, ‘राजू’ तो नकली ‘अध्यक्ष’!

-रविंद्र मिश्र को अभी पीडब्लूडी ठेकेदार संघ का अध्यक्ष बने दस दिन भी नहीं बीता, कि उनके विरोध में राज मोहन सिंह राजू अध्यक्ष बन गए

-एक साजिश के तहत आरएन मिश्र के समानान्तर अध्यक्ष खड़ा किया गया, ताकि जिसका यह विरोध करे, उसका वह समर्थन करें

-कहा गया कि जिले कथित अध्यक्ष बनाया गया, उसका ठेकेदारी से कोई सरोकार नहीं, पंजीकरण भी नहीं, डीएम से कहा कि अधिकारियों को गुमराह करने के लिए पदाधिकारी बनाया गया

बस्ती। दस दिन में ही ठेकेदार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रविंद्रनाथ मिश्र का सिंघासन डगमगाने लगा। क्यों कि बेलाड़ी के रहने वाले राज मोहन सिंह का कहना है, कि उन्हें ठेकेदारों ने अध्यक्ष और राजमणि को पदाधिकारी चुना है। यह पहली बार है, जब ठेकेदार एसोसिएशन दो-दो अध्यक्ष सामने आएं है। नये अध्यक्ष को प्रोजेक्ट करने के पीछे राजनीति बताई जा रही है, और कहा तो यहां तक जा रहा हैं, अगर कोई नया अध्यक्ष बनेगा उसे एक लाख का ईनाम मिलेगा। यानि अध्यक्ष बनिए और एक लाख का ईनाम पाइए। इस मामले में सभी नेताओं की सहमति बताई जा रही है। हालांकि कथित अध्यक्ष का जब तक 21 कार्यकारिणी सदस्यों का समर्थन नहीं मिलेगा, तब तक वह अधिकृत रुप से अध्यक्ष नहीं माने जाएगें। देखा जाए तो रविंद्रनाथ मिश्र का कार्यकाल 2026 तक है, और जब तक इनका कार्यकाल पूरा नहीं हो जाता, तब तक कोई भी नया अध्यक्ष नहीं बन सकता। सवाल उठ रहा है, कि आखिर नया अध्यक्ष बनाने के पीछे नेताओं की क्या मंषा है? क्या नेताओं की अपेक्षाओं पर मिश्राजी खरा नहीं उतर पा रहे है? कहीं न कहीं अवष्य इसमें कुछ काला नजर आ रहा है। वरना अचानक यूंही कोई नया अध्यक्ष सामने नहीं आ जाता।

इसे लेकर प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग बस्ती के अध्यक्ष रविन्द्रनाथ मिश्र और महामंत्री गोविन्दनाथ पाण्डेय की ओर से मुख्य अभियन्ता लो.नि.वि., अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड एक लोक निर्माण विभाग को पत्र देकर कहा है कि राज मोहन सिंह राजू अध्यक्ष और राजमणि सिंह ठेकेदार एसोसिएशन के पदाधिकारी घोषित किये गये हैं। ठेकेदार एसोसिएशन प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग बस्ती का इनसे कोई सम्बन्ध नहीं है। कहा कि पूर्व अध्यक्ष जय नरायन उर्फ अमर सिंह के निधन के बाद सर्वसम्मति से रवीन्द्रनाथ मिश्र ठेकेदार एसोसिएशन प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग बस्ती के अध्यक्ष चुने गये और वे अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन कर रहे हैं। पत्र में रविन्द्रनाथ मिश्र और गोविन्दनाथ पाण्डेय ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि राज मोहन सिंह राजू  और राजमणि सिंह व अन्य लोग ठेकेदार एसोसिएशन रानीपुर बेलाडी बस्ती के पदाधिकारी बनकर लोक निर्माण विभाग में भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते हैं। उनके संगठन का लोक निर्माण के ठेकेदारों से कोई सम्बन्ध नहीं है न ही उनके द्वारा कभी लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों की समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई कार्य किया गया है। कहा कि ठेकेदार एसोसिएशन बेलाडी रानीपुर जनपद बस्ती के नाम से एक संगठन है, किन्तु उसके पंजीकरण में कोई जानकारी नहीं है। इस एसोसिएशन का लोक निर्माण विभाग के ठेकेदारों का कोई सम्बन्ध नहीं है। राज मोहन सिंह राजू  और राजमणि सिंह लोक निर्माण विभाग के पंजीकृत ठेकेदार तक नहीं है, ऐसे में इनके पदाधिकारी होने का कोई औचित्य ही नहीं बनता।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *