रतन टाटा से 19 साल छोटे हैं नोएल टाटा, दुनिया की जानी-मानी यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 11 October, 2024 22:18
- 150

रतन टाटा से 19 साल छोटे हैं नोएल टाटा, दुनिया की जानी-मानी यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई
रतन टाटा के बाद अब नोएल टाटा, टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन होंगे. वह टाटा समूह के छठे चेयरमैन होंगे. बता दें कि नोएल टाटा, रतन टाटा के ही भाई हैं. असल में, रतन टाटा के पिता की दो शादियां हुई थीं, ऐसे में दोनों एक ही पिता की संतान हैं जबकि उनकी माताएं अलग-अलग थीं. दोनों का जन्म मुंबई में हुआ था. रतन टाटा, नोएल टाटा से तकरीबन 19 साल बड़े थे. रतन टाटा की उम्र 86 साल थी, जबकि नोएल टाटा की उम्र 67 साल है. नोएल टाटा का जन्म 1957 में हुआ था, वहीं रतन टाटा का जन्म 1937 में हुआ था.
नोएल टाटा की शुरुआती पढ़ाई मुंबई में ही हुई. इसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए वह इंग्लैंड चले गए, जहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स (University of Sussex) से ग्रेजुएशन की डिग्री ली. नोएल टाटा ने फ्रांस के INSEAD बिजनेस स्कूल से इंटरनेशनल एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम भी किया. नोएल टाटा ने ब्रिटेन में नेस्टले ग्रुप में काम भी किया है. बता दें कि रतन टाटा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका बचपन मुंबई में ही बीता था और उनकी शुरुआती पढ़ाई वहीं हुई थी. हालांकि, रतन टाटा आठवीं कक्षा के बाद शिमला के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने चले गए थे और बाद में वह 17 साल की उम्र में अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए गए, जहां से उन्होंने बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर किया था. इस प्रकार, रतन टाटा ने अमेरिकी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की, जबकि उनके सौतेले भाई नोएल टाटा ने ब्रिटेन की जानी-मानी यूनिवर्सिटी से डिग्री ली. रतन टाटा ने यह भी जिक्र किया था कि उनके पिताजी उन्हें ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भेजना चाहते थे, लेकिन रतन टाटा अमेरिका जाना चाहते थे.
कहां से शुरू हुआ नोएल का करियर
टाटा ग्रुप के नए चेयरमैन नोएल टाटा ने अपने करियर की शुरुआत टाटा इंटरनेशनल के साथ की. उन्होंने जून 1999 में अपनी मां सिमोन डुनोयर के बिजनेस ट्रेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर का काम संभाला. वर्ष 2003 में उन्हें टाइटन इंडस्ट्रीज और वोल्टास का निदेशक बनाया गया. उनकी अगुवाई में टाइटन, तनिष्क, टाइटन आई, और फास्ट्रैक आदि के बिजनेस का विस्तार हुआ. 2010-2011 में यह चर्चा शुरू हुई कि नोएल टाटा को टाटा इंटरनेशनल का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया जाएगा. अटकलें यह भी थीं कि नोएल टाटा ही रतन टाटा के उत्तराधिकारी होंगे, लेकिन इसी बीच 2011 में साइरस मिस्त्री को रतन टाटा का उत्तराधिकारी घोषित किया गया. बाद में, 2016 में उन्हें इस पद से हटा दिया गया.
कैसी है नोएल टाटा की यूनिवर्सिटी
नोएल टाटा ने जिस ससेक्स यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है, वह इंग्लैंड के दक्षिण में ब्राइटन के पास स्थित है. इसकी शुरुआत 1960 में की गई थी और इसे नए दौर के ब्रिटिश विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता है. इसे ब्रिटेन के सबसे सुंदर परिसरों में से एक माना जाता है. ससेक्स यूनिवर्सिटी की डिजाइन स्कॉटिश आर्किटेक्ट सर बैज़िल स्पेंस ने तैयार की थी. इस यूनिवर्सिटी की एक खासियत यह भी है कि यहां के एक-तिहाई कर्मचारी इंग्लैंड के बाहर के देशों से आते हैं.
Comments