रात में दिखे ड्रोन गांव में मडरा रहे थे ड्रोन कावड़ यात्रा के दौरान पुलिस ने विशेष टीम बनाई!

रात में दिखे ड्रोन गांव में मडरा रहे थे ड्रोन कावड़ यात्रा के दौरान पुलिस ने विशेष टीम बनाई!

गढ़मुक्तेश्वर/हापुड़ न्यूज़

रात में दिखे ड्रोन गांव में मडरा रहे थे ड्रोन कावड़ यात्रा के दौरान पुलिस ने विशेष टीम बनाई!  

कांवड़ यात्रा के दौरान रात में दिखे ड्रोन:गांवों में मंडरा रहे ड्रोन, पुलिस ने विशेष टीम बनाई

हापुड़ में कांवड़ यात्रा के दौरान रात में ड्रोन दिखने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीण जागकर पहरा दे रहे हैं। वहीं पुलिस ने खुलासे के लिए 2 टीम का गठन किया है। उधर ड्रोन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।दरअसल, गढ़ क्षेत्र के मुकीमपुर,भगवंतपुर, नयागांव, न्यामतपुर,शाकरपुर,अब्दुल्लापुर, शाहपुर चौधरी, पावटी, झडीना, व देहात थाना क्षेत्र के अयादनगर और हाफिजपुर थाना क्षेत्र के अकड़ौली गांव में चार से पांच ड्रोन देखे गए। गढ़ और आसपास के करीब एक दर्जन गांवों में रात के समय ड्रोन देखे जा रहे हैं। इससे डरे हुए ग्रामीण रात भर जागकर पहरेदारी कर रहे हैं। गर्मी के मौसम में लोग छत पर सोने से भी डर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना गांव माधापुर में हुई चार डकैतियों से जोड़कर देखी जा रही है। लोगों का आरोप है कि सावन मास की शिवरात्रि पर कांवड़ियों की भीड़ के बीच ऐसी घटनाएं पुलिस की विफलता दर्शाती हैं।एसपी विनीत भटनागर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए एएसपी विनीत भटनागर के नेतृत्व में 2 विशेष टीम गठित की है। टीम में सीओ सिटी जितेंद्र कुमार शर्मा और गढ़ सीओ वरुण मिश्रा को शामिल किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में चेतावनी जारी की है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और संयम बरतने की अपील की है। एएसपी का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा

 मनजीत सिंह की रिपोर्ट

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *