प्राण प्रतिष्ठा पूजा का पांचवा दिन
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 20 January, 2024 19:59
- 126

अयोध्या
प्राण प्रतिष्ठा पूजा का पांचवा दिन
अस्थाई राम मंदिर में विराजमान रामलला आज नए बने राम मंदिर में प्रवेश करेंगे, सबसे पहले शक्कर और फल से उनका अधिवास कराया जाएगा......
प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के क्रम में आज 81 कलशों के विविध औषधियुक्त जल से रामलला के अचल विग्रह को स्नान कराया जाएगा। वहीं, अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला की चल मूर्ति भी आज नवनिर्मित गर्भगृह में प्रवेश करेगी। अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला की चल मूर्ति समेत अन्य प्रतिमाओं को शनिवार को नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कराया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के क्रम में आज रामलला का शक्कर व फल से अधिवास कराया जाएगा। इसके लिए यज्ञ, हवन, वेदों के पारायण समेत अन्य अनुष्ठान होंगे......
Comments