नवदीप सिंह के फार्म हाउस पर पहुंचेराहत सामग्री सुरेंद्र टिकैत,
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 14 September, 2025 20:26
- 166
नवदीप सिंह के फार्म हाउस पर पहुंचेराहत सामग्री सुरेंद्र टिकैत,
सुरेंद्र टिकैत का किया जोरदार स्वागत,
आज दिनांक 14 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन की पंचायत बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र ग्राम नियामतपुर रामपुर में नवदीप सरदार जी के फार्म हाउस पर हुई।
पंचायत की अध्यक्षता श्री गुरुदोर सिंह सरदार जी एवं पंचायत का संचालन मेरठ मंडल अध्यक्ष जीते चौहान ने किया।
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत जी के छोटे भाई श्री सुरेंद्र टिकैत की स्वयं खाद्य सामग्री लेकर पंचायत में पहुंचे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो बाढ़ से फसले नष्ट हुए हैं जल्द से जल्द प्रशासन सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिलाए अगर ऐसा नहीं होता है तो एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
दिनेश त्यागी - प्रशासन जल्द से जल्द बाड पीड़ित क्षेत्र में पहुंचकर चिकित्सा कैंप लगवाएं क्योंकि क्षेत्र में पानी भरा होने के कारण पशुओं के पेर एवं बच्चों में मलेरिया डेंगू जैसी बीमारी पनप रही है।
जीते चौहान - किसान की इस वर्ष की सभी फसले पूरी तरीके से नष्ट हो गई जिससे किसान अगली बुवाई के लिए एक-एक पैसे के लिए लाचार हो चुका है किसान को अगली बुवाई के लिए खाद बीज जुताई के लिए पैसे की सख्त जरूरत है प्रशासन जल्द से जल्द सिंभावली शुगर मिल से किसानों का गन्ना भुगतान कराये।
नवदीप सिंह - हमारी मांग है प्रशासन से की इस क्षेत्र में जो बांध बना हुआ है उसे पक्का कराया जाए क्योंकि इस बांध की वजह से पूरे क्षेत्र की फसले नष्ट हो गई आज किसान खुद को लाचार मजबूर समझ रहा।
चौधरी वीरेंद्र सिंह-- ने कहा कि सरकार किसानों पर जबरदस्ती प्रीपेड मीटर थौप रही है जबकि किसानों से सरकार ने इलेक्शन से पहले वादा किया था कि किसानों को बिजली मुफ्त दी जाएगी जाएगी।
ज्ञानेश्वर त्यागी - किसान हित में किसान मजदूर के साथ किसी भी कीमत पर अन्याय नहीं होने देंगे
किसानों के पशुओं का प्रशासन जल्द से जल्द कराये चारे की व्यवस्था।
सुखराज सिंह सरदार जी - ने कहा कि हम सभी एक हैं और संगठन एवं अपने किसानों के साथ रहेंगे। चाहे इसमें किसी भी तरह की कुर्बानी देनी पड़े। इस मौके पर बिट्टू प्रधान अमरदीप सिंह मनोज प्रधान जी सुनील चौहान रविंद्र चौहान पप्पू चौहान नितिन चौहान राजकुमार त्यागी नितेश त्यागी शकील भाई रिजवान भाई हरविंदर सिंह सतवंत सिंह नवजोत सिंह पुष्पेंद्र गुल्लू सिंह बलबीर सिंह धीरू सिंह जनेल सिंह गुरलाल सिंह मनप्रीत सिंह सुरेंद्र सिंह अवतार सिंह कपिल यादव धर्मवीर सिंह भानु प्रताप मनवीर सिंह शाहित हजारों की संख्या में पदाधिकारी एवं किसान भाई साथ रहे,
मनजीत सिंह की रिपोर्ट

Comments