नाइजीरिया में एक दर्दनाक हादसे में पेट्रोल टैंकर विस्फोट से 18 लोगों की मौत हो गई
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 26 January, 2025 22:25
- 87

नाइजीरिया में एक दर्दनाक हादसे में पेट्रोल टैंकर विस्फोट से 18 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। यह घटना एनुगु राज्य के एनुगु-ओनित्शा एक्सप्रेसवे पर हुई, जब गैसोलीन से भरा टैंकर नियंत्रण खो बैठा और 17 वाहनों से टकरा गया, जिसके बाद आग भड़क उठी।
घायल लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नाइजीरिया सड़क सुरक्षा कोर के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की वजह टैंकर के ब्रेक फेल होना था, जिससे ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और यह भयावह दुर्घटना हुई। अधिकारी ने कहा, "10 घायलों को अस्पताल भेजा गया है, जबकि तीन लोग सुरक्षित हैं। लेकिन 18 लोग इस कदर जल गए कि उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया है।" यह हादसा क्षेत्र में सुरक्षा और वाहनों की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
Comments