नए साल का जश्न मना रही भीड़ पर 'आतंकवादी हमला' हुआ।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 2 January, 2025 19:06
- 224

अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में नए साल का जश्न मना रही भीड़ पर 'आतंकवादी हमला' हुआ। अधिकारियों ने बताया कि नरसंहार के इरादे से हमलावर ने अपना वाहन भीड़ की ओर मोड़ दिया और लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। रॉयटर्स के अनुसार, अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 35 लोग घायल हुए हैं। शहर की मेयर लाटोया कैन्ट्रेल ने प्रतिष्ठित बॉर्बन स्ट्रीट पर हुए इस हमले को "आतंकवादी हमला" बताया। पुलिस प्रमुख ऐनी किर्कपैट्रिक ने कहा कि हमलावर नरसंहार करने पर आमादा था। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि आरोपी इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन से "प्रेरित" था।
Comments