महाराष्ट्र के पुणे में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के 6 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं,
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 27 January, 2025 17:48
- 103

महाराष्ट्र के पुणे में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के 6 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब शहर में इस बीमारी के कुल 73 केस हो गए हैं। इनमें से कुछ मरीजों की हालत गंभीर है और वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक, अब तक इस बीमारी के कुल मामलों में 47 पुरुष और 26 महिलाएं शामिल हैं, और 14 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
गुइलेन-बैरे सिंड्रोम एक दुर्लभ बीमारी है, जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम नसों पर हमला करने लगता है। इसका असर मांसपेशियों पर पड़ता है, जिससे कमजोरी महसूस होने लगती है। कुछ मामलों में हाथ-पैर सुन्न हो जाते हैं और गंभीर स्थिति में लकवा भी हो सकता है।
Comments