काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर तैयारियां तेज़, मंडलायुक्त और डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 8 August, 2025 07:15
- 339
लखनऊ
काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर तैयारियां तेज़, मंडलायुक्त और डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायज़ा
काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ के अवसर पर कल काकोरी शहीद स्मारक में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में लखनऊ मंडल के आयुक्त एवं जिलाधिकारी विशाख जी ने संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी महेंद्रपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार सिंह तथा अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती राकेश सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। विशेष रूप से बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए नगर निगम को डिवाटरिंग पंप और जेनसेट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
शहीदों की स्मृति में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है।

Comments