जिलाधिकारी अभिषेक पांडे को स्कूली बच्चियों ने राखी बांधकर दी लंबी उम्र की दुआ की।
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 7 August, 2025 10:22
- 37

- हापुड़ /उत्तर प्रदेश
जिलाधिकारी अभिषेक पांडे को स्कूली बच्चियों ने राखी बांधकर लंबी उम्र की दुआ की।
हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडे की जनसुनवाई बुधवार को कुछ पल के लिए भावनाओं से सराबोर हो गई। फरियादियों की भीड़ और फाइलों के ढेर के बीच अचानक उनके दफ्तर का दरवाज़ा खुला और अंदर आईं छोटी-छोटी स्कूली बच्चियां, मासूम मुस्कान और चमकती आंखों के साथ।जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने जब इन नन्हीं बच्चियों को अपनी ओर आते देखा, तो चेहरे पर मुस्कान आ गई। लेकिन असली खुशी तब हुई जब पता चला कि ये नन्हीं बहनें अपने छोटे-छोटे हाथों में राखी, मिष्ठान और प्यार से सजी थाली लेकर उन्हें राखी बांधने आई हैं।भावुक हो उठे जिलाधिकारी अभिषेक पांडे के धागा बांधते हुए बच्चियों की आंखों में स्नेह और चेहरे पर मासूमियत थी, जिसे देख जिलाधिकारी भी भावुक हो उठे। बच्चियों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी, मिठाई खिलाई और उनकी लंबी उम्र वखुशहाली की दुआ मांगी।जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने भी अपने 'नन्हीं बहनों' को निराश नहीं किया। उन्होंने सभी को स्नेह पूर्वक आशीर्वाद और उपहार दिए।जिलाधिकारी अभिषेक पांडे ने कहा राखी का यह पावन पर्व हमें भाई-बहन के रिश्ते की मजबूती और जिम्मेदारी का अहसास कराता है। इन नन्हीं बच्चियों का स्नेह मेरे लिए अनमोल है। आज का यह पल मेरे जीवन के सबसे खास पलों में से एक रहेगा।खुशियां बिखेर गई राखी की सौगात जनसुनवाई में मौजूद लोग भी इस नज़ारे को देखकर मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। ऑफिस का माहौल कुछ देर के लिए उल्लास और अपनत्व से भर गया। बच्चियों ने जाते-जाते फिर से 'भैया' को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।
Comments