हापुड़ बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र एक चल रहे विवाद को लेकर हुई फायरिंग
- Posted By: Tejyug News LIVE
- ताज़ा खबर
- Updated: 2 September, 2025 17:41
- 187
हापुड़ न्यूज़
हापुड़ बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र एक चल रहे विवाद को लेकर हुई फायरिंग
हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक चल रहे विवाद को लेकर हुई हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक होशदारपुर गढ़ी के निवासी सोनू का गांव के ही देवेंद्र, उसके पुत्र मोहित और राहुल के साथ न्यायालय में विवाद चल रहा है। 27 अगस्त को सोनू जब हापुड़ स्थित जेएम फर्स्ट न्यायालय में मुकदमे की तारीख पर गया था। कचहरी के गेट पर नशे में धुत मोहित ने उससे गाली-गलौज की।सोनू के विरोध करने पर मोहित ने उसे गवाही देने के कारण जान से मारने की धमकी दी। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की डांट के बाद मोहित वहां से भाग गया। इसके बाद मोहित सोनू के घर पहुंचा और फिर से गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। आधे घंटे बाद मोहित का पिता देवेंद्र तमंचा लेकर पहुंचा और हवाई फायरिंग की। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मोहित और देवेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।
मनजीत सिंह की रिपोर्ट

Comments